मुख्यमंत्री  द्वारा गंगा किनारे नवनिर्मित समाहरणालय का किया गया उद्घाटन ….

सुरेश प्रसाद आजाद 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार 10 दिसंबर को बिहारवासियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने पटना के नए समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया है. इस भवन में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 39 विभाग होंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार 10 दिसंबर को बिहारवासियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने पटना के नए समाहरणालय भवन का उद्घाटन किया है. यह नया भवन अब आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इस नए भवन के बन जाने से अब जिला प्रशासन के कामकाज में तेजी आएगी.

अब एक छत के नीचे 39 विभाग

मिली जानकारी के अनुसार इस नए भवन में जिला प्रशासन के सभी 39 विभाग एक ही छत के नीचे होंगे. जिससे आम लोगों को एक ही जगह पर अपनी सभी समस्याओं का समाधान मिल सकेगा. सबसे अधिक आम लोगों से जुड़े कार्यालयों को पहले मंजिल पर शिफ्ट किया गया है. ताकि लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. पांच फ्लोर वाले भवन के सबसे ऊपरी मंजिल पर डीएम का ऑफिस रखा गया है. सभी विभागों का अलग-अलग प्रवेश द्वार होगा. परिसर में एक केंद्रीय हरित पब्लिक प्लाजा भी बनाया गया है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है नया भवन

इस नए समाहरणालय भवन के परिसर में 445 वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा होगी. सुरक्षा के लिए पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में 225 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. विभिन्न आकार के तीन कॉन्फ्रेंस रूम बनाए गए हैं जो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं. इस कॉन्फ्रेंस हॉल में 200 लोगों की बैठने की व्यवस्था है. वहीं 80 लोगों के लिए दूसरा कॉन्फ्रेंस और 40 लोगों के लिए तीसरा कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया है. जो प्रोजेक्टर और ऑडियो- विजुअल प्रणाली से लैस हैं. इसके अलावा यह नया भवन और भी कई प्रकार के सुविधाओं से लैस है.

मानवाधिकार दिवस पर मानव शृंखला का किया गया आयोजन

मानवाधिकार दिवस पर मानव शृंखला का किया गया आयोजन

Dismber 10.2024

ममता को मिले इंडिया नेतृत्व की जिम्मेदारी

ममता को मिले इंडिया नेतृत्व की जिम्मेदारी

December 10, 2024 

बिहार को मिलेंगे अतिरिक्त 5.50 लाख आवास

बिहार को मिलेंगे अतिरिक्त 5.50 लाख आवास

December 10, 2024 8:18 PM

बड़ी संख्या में लोग जदयू में शामिल

बड़ी संख्या में लोग जदयू में शामिल

December 10, 2024 8:16 PM

बेतिया राज के भवन को भाड़े पर देगी बिहार सरकार

बेतिया राज के भवन को भाड़े पर देगी बिहार सरका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *