मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

सुरेश प्रसाद आजाद 

 जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में आज नगर भवन, नवादा में श्री नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री, बिहार की प्रगति यात्रा दिनांक 10.02.2025 (सोमवार) को नवादा जिला में गोविन्दपुर प्रखंड अन्तर्गत ग्राम-पंचायत सरकंडा के महावरा घाट, रजौली प्रखंड के ग्राम पंचायत-बहादुरपुर अन्तर्गत करिगांव, अकबरपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत माखर एवं नवादा सदर प्रखंड के एनएच-20 स्थित नवादा (नहर पर) बाईपास का भ्रमण तथा समाहरणालय स्थित विकास भवन के सभागार में समीक्षा बैठक के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि दिनांक 10 फरवरी 2025 को माननीय मुख्यमंत्री का आगमन निर्धारित है। उन्होंने एसएल की व्यवस्था, माननीय मुख्यमंत्री की आगवानी एवं सौजन्यता प्रदर्शन, गार्ड ऑफ ऑनर, एण्टीसवोटेज जॉच, कारकेड की व्यवस्था आदि की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से बताया एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने हेलीपैड का निर्माण एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि सभी कार्यक्रम स्थल पर कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल नवादा के द्वारा दो-दो हेलीपैड का निर्माण तथा बैरिकेटिंग का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि किसी भी प्रकार की त्रुटि किसी भी स्थिति में नहीं रहने पाये। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पानी का टैंकर की व्यवस्था, कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्बाध विद्युत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जेनरेटर की व्यवस्था, पार्किंग की व्यवस्था आदि के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन, नवादा को एम्बुलेंस, डॉक्टर्स, नर्स के साथ जीवन रक्षक दवाईओं की उपलब्धता के बारे में निर्देश दिया गया। प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित होर्डिंग/फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने भ्रमण स्थल, उद्घाटन, शिलान्यास स्थल एवं अन्य स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था का संधारण को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम/भ्रमण/शिलान्यास/ उद्घाटन/ अवलोकन स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/पुलिस बल माननीय मुख्यमंत्री के निकट प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखेंगे और उनकी विधिवत् तलाशी लेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी, नवादा सदर, रजौली एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर-1, सदर-2, रजौली कार्यक्रम, भ्रमण, शिलान्यास, उद्घाटन, अवलोकनस्थल के अगल-बगल और आगे-पीछे के क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षित रखेंगे। कार्यक्रम स्थल के निकट के भवनों एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त वाहनों का पार्किंग, मीडिया कर्मियों की जॉच एवं पहचान पत्र की व्यवस्था, एरिया डोमिनेशन एवं समकालीन अभियान, अग्निशाम व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, आकस्मिक योजना, साफ-सफाई, वीडियोग्राफी, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, रूटलाईनिंग की व्यवस्था, सीमा पर गश्ती की व्यवस्था, यातायात की व्यवस्था आदि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

                   आज की इस बैठक में अपर समाहर्ता नवादा, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, पुलिस उपाधीक्षक नवादा, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी इत्यादि समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *