मारपीट में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत,सड़क जाम 

वारिसलीगंज, (नवादा) ।

(अभय कुमार रंजन) ।

  वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सिमरी ढिमरा गाँव मे पाँच दिन पहले हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल 

सुनील यादव पिता स्व०- पर्मेश्वर् यादव 38 वर्ष की मृत्यु पटना के हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान हो गई।जिसके बाद परिजनों ने वारिसलीगंज बाईपास स्थित ओवरब्रिज सिमरी ढिमरा गाँव के पास लाश को रखकर रोड को जाम कर दिया।स्थानीय अधिकारीयों के समझाने बुझाने के बाबजूद ग्रामीण अड़े रहें।

 वे लोग  पुलिस अधीक्षक को घटना स्थल पर पहुंचने की माँग कर रहे थे इस सम्बन्ध उन लोगों को कहना है कि जिसने मारा उसे गिरफ्तार किया जाय और इसे उचित मुआवजा मिले।परिवार का कहना है कि चार दिन पहले केश दर्ज हुआ था लेकिन लेकिन पुलिस कि तरफ़ से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।मृतक परिवार में अकेला था एवं पत्नी और छोटे-छोटे चार बच्चे हैं परिवार में रो-रो कर बुरा हाल हो गया।घटना के बाद ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश है। बताया जाता है की मामूली विवाद को लेकर दूसरे पक्ष के युवकों के द्वारा काफ़ी मारपीट किया गया था। पीड़ित पक्ष के लोग घायल अवस्था में सुनील यादव को बेहतर इलाज के लिये पटना इलाज के लिए लेकर गया। चार दिनों के बाद घायल अधेड़ को मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों में काफ़ी आक्रोश है।आक्रोषित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहें।

जाम को हटाने के लिये स्थानीय पुलिस एवं अधिकारी प्रयास में जुटे दिखे।वही घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी महेश चौधरी ने लोगों को समझा बुझाकर आवागमन को चालू करवाया।एवं घटना में संलिप्त रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों को आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *