मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल के नवादा इकाई कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक

-दिनेश गुप्ता 

नवादा/बिहार। 6 दिसंबर । मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल के नवादा इकाई कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक लाइन पार मिर्जापुर स्थित निराला सदन में हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार अकेला ने की । 18-19 जनवरी 2025 को दिल्ली में प्रस्तावित राष्ट्रीय पार्षद सम्मेलन में नवादा की भागीदारी पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रीय पटल पर नवादा पीयूसीएल की भूमिका अबतक संतोषजनक रहा है किन्तु हाल के दिनों में सांगठनिक गतिविधियाँ काफी सुस्त रही है ।

दिल्ली सम्मेलन के बाद निश्चय ही संगठन की सक्रियता बढ़ेगी । गत बैठक की संपुष्टि के तहत वक्ताओं ने चिंता जाहिर की है कि बैठकों का दौर जिस रूप में चलना चाहिए नहीं चल पा रहा है जिससे मानवधिकार के कई एजेंडे चर्चा और कार्रवाई से छूट जाते हैं । डॉ ओंकार निराला ने कहा नवादा में कृष्णा नगर आगजनी की घटना को लेकर राज्य परिषद सदस्यों का दौरा काफी प्रभावी रहा जिसमें नवादा के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही ।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिल्ली के राष्ट्रीय सम्मेलन में नवादा की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके लिए सदस्यों ने दिनेश कुमार अकेला , डॉ ओंकार निराला , विपिन कुमा और विजय कुमार उर्फ़ छोटे जी को अधिकृत कर दिया है । संगठन की नियमित बैठक पर जोर देते हुए वक्ताओं ने ज्यादा से ज्यादा सक्रीय रहकर मांवधिकार के लिए संघर्ष करते रहने का निर्णय लिया ।

बैठक में सचिव विपिन कुमार , विजय कुमार छोटे ,अशोक,समदर्शी,शशिभूषण शर्मा  अवधेश कुमार , सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह , शाइना प्रवीण , शम्भू विश्वकर्मा , आदि ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *