माननीय मुख्यमंत्री, बिहार और माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने संयुक्त रूप से वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

सुरेश प्रसाद आजाद

 माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार जी तथा माननीय मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार श्री जगत प्रसाद नड्डा जी के द्वारा संयुक्त रूप से पूरे बिहार में कुल 299.16 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले 82 स्वास्थ्य से संबंधित संरचनाओं का शिलान्यास तथा 550.7 करोड़ की लागत से 304 स्वास्थ्य विभाग से संबंधित संरचनाओं का लोकार्पण किया गया।

        माननीय मुख्यमंत्री बिहार तथा माननीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा नवादा जिला के वारिसलीगंज प्रखंड में 06 करोड़ रूपये की लागत से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अनुमंडलीय अस्पताल, रजौली में दीदी की रसोई के भवन का उद्घाटन किया गया। 

        जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार तथा जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि राज्य में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाया जाय तथा राज्य एवं जिले में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों की पहुंच सुनिश्चित हो।

  आज की इस कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री विवेक ठाकुर, विधायिका नवादा श्रीमती विभा देवी, माननीय विधायक रजौली श्री प्रकाशवीर, माननीय विधायिका वारिसलीगंज श्रीमती अरूणा देवी, एमएलसी श्री अशोक यादव, सिविल सर्जन नवादा श्रीमती नीता अग्रवाल, उप विकास आयुक्त नवादा श्रीमती प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नवादा श्री राजकुमार सिंहा के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *