महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । 

० महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति में महिला‌ संवाद कार्यक्रम की तैयारी 

नवादा, 17 अप्रैल 2025 । 

 समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश की अध्यक्षता में महिला संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि महिलाओं के दृष्टिकोण से विकास को समझने और उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिले के 1510 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम 18 अप्रैल 2025 से शुरू होकर लगभग दो माह तक चलेगा। उन्होंने गर्मी को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे तथा सायं 4:00 बजे से आयोजित करने की बात कही। साथ ही साथ जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया कि वे आवश्यक सामग्री का आकलन कर पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें एवं कार्यक्रम के दौरान प्राप्त महिलाओं के सुझावों व परामर्श को व्यवस्थित रूप से संकलित करें।

बैठक में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरि ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में सभी ग्राम संगठनों में यह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों एवं उपलब्धियों को ऑडियो-वीडियो माध्यमों से साझा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्थानीय जीविका दीदियों द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया जाएगा। संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याएं, अपेक्षाएं और सुझाव लिए जाएंगे, जिन्हें अभिलेखित भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में गैर-जीविका महिलाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।

इस अवसर पर सिविल सर्जन नवादा  नीता अग्रवाल, निदेशक डीआरडीए  धीरज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) ऋषव शिवरंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, जिला कृषि पदाधिकारी  संतोष कुमार सुमन, उत्पाद अधीक्षक दल अरुण कुमार मिश्रा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *