मध्य निषेध दिवस पर जनसंपर्क विभाग की ओर से कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

संयुक्त राष्ट्र के सहयोग से इस दिवस की स्थापना 1987 में हुई थी। लोगों को नशे से मुक्त करने और उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है।

   बिहार में 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है । बिहार के प्रत्येक जिले में इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ।

     ज्ञातव्य  हो कि शराब के खिलाफ लोगों के बीच जागरूक अभियान चलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 26 नवंबर को मध्य निषेध दिवस कार्यक्रम शुरू किया ।

   नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के ऐतिहासिक नगर भवन नवादा में जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप  दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया । नवादा में संवाद भवन, देश रत्न मार्ग , पटना में अयोजित मध्य निषेध कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट दिखाया गया। इसमें श्री नीतीश कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। नीतीश कुमार माननीय मुख्यमंत्री जी का अभीभाषण का लाइव वीडियो नगर भवन नवादा में अधिकारियों जीविका दीदीयों  आदि के बीच कराया गया ।

 नगर भवन नवादा मध्य निषेध दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए । सर्वप्रथम नगर भवन नवादा में विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में नशीले पदार्थों की बुराइयों का त्याग करने के लिए सूचना जनसम्पर्क  विभाग के विशिष्ट कलाकारों के द्वारा 10:00 बजे पूर्वाह्न से कई आकर्षक और मंत्रमुग्ध कार्यक्रम पेश किये गये । गीत- संगीत के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को नशापान नहीं करने के लिए संदेश दिया गया ।

       उत्पाद अधीक्षक ने मध्य निषेध दिवस पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि नशामुक्ति अभियान में सभी की सहभागिता आवश्यक है । मध्य निषेध  लागू होने से जिला में सकरात्मक परिवर्तन आया है। अब अभिभावक मादक पदार्थों का सेवन नहीं कर अपने बाल बच्चों को पढ़ाने लिखाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं ।  उन्होंने टोल फ्री नंबर 1545 या 1800 3456 268 पर शराब निर्माण, बिक्री एवं सेवन करने वालों का नाम बता दें सकते हैं ।  बताने वाले का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।  उन्होंने  बताया कि 10 दिनों  (16 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक ) के अंदर शराब से संबंधित निम्नलिखित गिरफ्तारियां की गई है ।

     शराब पीने के क्रम में 266, सेलर 31, चुलाई शराब 795 लीटर, विदेशी शराब 7.125 लीटर, गाड़ी 14 गिरफ्तार किया गया ।

जागो खास जागो आम ,  नशामुक्ति का है पैगाम।।

 शराब का जो हुआ शिकार,उजड़ उसका घर परिवार ।।

जिसने की शराब से यारी, उजड़ गई उसकी दुनिया सारी सुखमय में जीवन चाहो भाई , मद्यपान की करो मनाही ।

      मध्य निषेध को व्यापक प्रचार- प्रसार करने के लिए आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नगर भवन नवादा में विशिष्ट कार्यक्रम किया गया जिसमें जिलाधिकारी नवादा एवं उप विकास आयुक्त नवादा ने संयुक्त रूप से चित्रकला उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक और बालिकाओं को सम्मानित किया ।

     उक्त  कार्यक्रम में आज दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री राम पुकार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा, श्री अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक , प्रभारी खेल पदाधिकारी श्री राजीव रंजन , एसडीसी श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी नवादा , श्री मजहर हुसैन डीपीओ शिक्षा विभाग के साथ जीविका दीदीयों,  विद्यार्थियों आदि काफी संख्या में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *