-सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा ,22 मार्च 2025 ।
आगामी होने बिहार विधानसभा सभा चुनाव को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में 237 नवादा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े सभी मतदान स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में उपस्थित
237 नवादा विधान सभा क्षेत्र के मतदान स्तरीय पदाधिकारीगण के साथ वैठक में मतदाता सूची का अद्यतन करना, लिंगानुपात में महिलाओं का प्रतिशत बढ़ाना,प्रमुख लोग का मतदाता सूची मे नाम की जांच करना, नए लोग का नाम जोड़ना, मृत, अनुपस्थित लोग का नाम मतदाता सूची से हटाना , आगामी विधान सभा चुनाव मे मतदान प्रतिशत बढाने तथा मतदान केंद्र पर आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की जांच करने पर विचार-विमर्श किया गया ।