मतदान केंद्र बदलने से मतदाताओं में 

भय व्याप्त ….

पैक्स चुनाव – 2024 

सुरेश प्रसाद आजाद

  अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के बलिया बुजुर्ग packs भवन से मतदान केंद्र हटा देने से लोग अत्यंत भयभीत हैं और एक बार फिर packs भवन में ही मतदान केंद्र करने को लेकर जिला पदाधिकारी को आवेदन पत्र दिए हैं

 दिए गए आवेदन में बलिया बुजुर्ग पैक्स के मिश्री राजवंशी कृष्ण प्रजापति अनिल कुमार साब गुलाम सरफुद्दीन मोहम्मद शाहिद प्रवीण रविदास दीपू पंडित इत्यादि ने  प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन  पदाधिकारी अकबरपुर के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि बलिया बुजुर्ग गांव में kul 325 मतदाता है जबकि बलिया बुजुर्ग मुस्लिम टोला बलिया बुजुर्ग बाजार बट बीघा कन्नौज अकबरपुर हॉट रामपुर अलगदीहा कुल मिलाकर 1227 मतदाता है 325 मतदाता के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिया बुजुर्गों में मतदान केंद्र किया गया है जबकि पूर्व के चुनाव 2009 में उर्दू प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर बलिया बुजुर्ग में मतदान केंद्र था 2014 में प्रोजेक्ट साधु लाल साहू इंटर विद्यालय अकबरपुर बलिया बुजुर्ग में मतदान केंद्र था 2019 में नवनिर्मित packs भवन में मतदान केंद्र था तीनों स्थानों पर विगत चुनाव शांतिपूर्ण एवं सवार पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ तो इस बार प्रखंड विकास पदाधिकारी तीनों स्थानों को नजर अंदाज करते हुए मतदान केंद्र को समाहरणालय, नवादा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *