भूमि पूजन सह शिलान्यास समारोह में उप मुख्यमंत्री, मंत्री व विधायक होंगे शामिल।

0 मंदिर नवनिर्माण समिति भव्य व आकर्षक समारोह की कर रही है जबर्दस्त तैयारी।

नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट

नवादा ,6 फ़रवरी ; बिहार केशरी श्री कृष्ण सिंह (प्रथम मुख्यमंत्री)के जन्म स्थली जिले के खनवाँ गांव में श्री लक्ष्मी नारायण बाबा मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह का कार्यक्रम 7 फ़रवरी 24 को 10 बजे दिन में प्रारम्भ होगा। इसकी तैयारी मंदिर नवनिर्माण समिति द्वारा बड़ी जोर-शोर से किया जा रहा है। मंदिर नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस सुअवसर पर बिहार के उप मुख्य मंत्री विजय कुमार सिन्हा,पूर्व मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, खगडिया जिले के परवता के विधायक डॉ संजीव कुमार ,पूर्व सांसद अरुण कुमार,  एमएलसी नीरज कुमार, महाचंद्र बाबू ,राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर स्मृति न्यास के अध्यक्ष नीरज कुमार ,स्थानीय विधायक नीतू देवी समेत नवादा जिले के नामचीन डॉक्टर ,अधिवक्ता,बुद्धिजीवी , सांस्कृतिक कर्मी ,मिडिया कर्मी के अलावे सैकड़ों स्थानीय जन प्रतिनिधिगण इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  श्री लक्ष्मी नारायण बाबा के सभी भाइयों के स्थानों से श्रद्धालु इस अद्वितीय सुनहले अवसर पर श्रद्धा- पूर्वक उपस्थित रहेंगे। बाबा जग जीवन ठाकुर ( विंडीडीह ,सिलाव , नालंदा ) ,बाबा परशुराम ठाकुर ( मोकामा ,पटना ) ,बाबा कृपा ठाकुर ( अचम्भो ,जमुई ) , बाबा लखन सेन ठाकुर ( कटौना ,नालंदा ) , बाबा साहेब सिंह ठाकुर ( घुटवे,सोनो ,जमुई ) आदि स्थानों से भी श्रद्धालु काफी संख्या में इस समारोह उपस्थित होंगे। इसके अतिरिक्त बढ़िया समेत दर्जनों गाँव से अनगिनत श्रद्धालुगण इस ऐतिहासिक अद्भुत सुनहले मौके पर शरीक होंगे।

 उक्त मौके पर शानदार संगत और पंगत की भी उत्तम व्यवस्था की गई है।यह मंदिर बिहार के आध्यात्मिक व सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का एक पवित्र प्रयास है।बिहार केशरी श्री बाबू का जन्म स्थली होने के कारण खनवाँ गाँव का ऐतिहासिक महत्व अत्यधिक है और लक्ष्मी नारायण मंदिर इस आयोजन को एक नई पह्चान का सुअवसर प्रदान करेगा।यह आयोजन सिर्फ मंदिर निर्माण तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पुरे क्षेत्र व चहुँओर धार्मिक , सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना को जागृत करने में एक अहम् भूमिका बढ़-चढ़ कर हमेशा अदा करता रहेगा। आयोजन को भव्य,जानदार व शानदार बनाने के जबर्दस्त तैयारी की जा रही है। धार्मिक अनुष्ठान , भजन ,कीर्तन , प्रसाद वितरण तथा पंगत की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *