भारत बंद का असर नवादा में दिखा…… 

0 सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण के सन्दर्भ  में दिये फ़ैसले के विरूद्ध भारत बंद। 

0 शहर में प्रदर्शन और सङक जाम का तांता लगा रहा व लोग हलकान रहे…..

  • डी के अकेला 

नवादा , 21 अगस्त : उच्चतम न्यायालय द्वारा आरक्षण से सम्बन्धित दिए गए फैसले के खिलाफ एससी / एसटी और ओबीसी की ओर से पूरे भारत बंद का आयोजन किया गया । इसी कङी में नवादा नगर में भी अनुसूचित जाति/जनजाति संघर्ष मोर्चा, लोजपा ,बहुजन समाज पार्टी, दलित विकास समिति और बंचित समाज मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में भारत बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही घर से बाहर निकल कर सङक पर उतर गए। पूरे नगर में प्रदर्शन और सङक जाम का तांता लगा दिया गया। शहर में अस्त व्यस्त की स्थिति बनी रही।

आरक्षण से सम्बन्धित फ़ैसले को वापस लेने, नीजि संस्थानों में भी आरक्षण सुनिश्चित करने, संविधान के साथ छेङ छाङ करना बंद करने, एस सी / एस टी में फूट डालने की शाजिस बंद करने आदि जैसे गगन भेदी नारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। सभी दुकानों के साथ ही सभी प्रकार के वाहन भी बंद रहे। एम्बुलेंस, अस्पताल, दूध की दुकान और सिपाही परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को भारत बंद से परे रखा।

भारत बंद में शामिल लोगों द्वारा एक तरफ नवादा नगर के ह्रदय स्थल प्रजातंत्र चौक और अम्बेदकर छात्रावास के छात्रों द्वारा पार नवादा पुल को घंटों जाम रखा। दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों द्वारा शहर के मुख्य मार्गों में मेन रोड, सद्भावना चौक, स्टेशन रोड, अस्पताल रोड, विजय बाज़ार, थाना रोड में अपनी मांगों से सम्बन्धित नारे बुलंद करते घुम घुम कर दुकानें बंद करवाते दिखाई दिए। 

 भारत बंद का हलांकि पूरे देश में और खासकर नवादा में असरदार और सफल रहा। सैकडों लोग भारत बंद के आयोजन में शामिल होकर अपनी एकजुटता का परिचय प्रमाणित कर दिखाया।

 उक्त कार्यक्रम में मुख्य लोगों में से संजय पासवान-अनुसूचित जाति मोर्चा, अयोध्या पासवान-प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लोजपा,प्रो विशुनदेव पासवान प्रदेश सचिव लोजपा, चन्दन चौधरी अनु जाति मोर्चा, धर्मदेव पासवान दलित विकास  समिति ,रोहित पासवान लोजपा, पङकन चौधरी पासी समाज के नेता और मुसहर समाज के हीरा मांझी समेत सैकडों लोग शामिल हुए। मिला जुलाकर भारत बंद सफल ही रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *