भाजपा द्वारा अवैध रूप से  चंदा वसूली के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन ..

-सुरेश प्रसाद आजाद

   बिहार प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नवादा के भी०आई०पी० कॉलोनी द्वारा भाजपा इलेक्ट्रोल बंड फंडिंग के द्वारा अवैध चंदा वसूली के विरोध में प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री सतीश कुमार उर्फ़ मंटन सिंह ने किया ।          प्रदर्शन  जिला कांग्रेस कार्यालय से निकल कर शहर के मुख्य मार्ग होते हुए प्रजातंत्र चौक तक पहुँच कर श्री सतीश कुमार मंटन सिंह चंदा देने वालों के नाम उजागर करने की मांग की साथ ही साथ भाजपा मुर्दाबाद और बीजेपी हाय हाय के नारे लगाए गए ।      उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री मंटन सिंह ने इलेक्ट्रोल बांड क्या है हम लोगों को बताना चाहते हैं कि इसमें पूंजीपतियों का ऋण माफ कर और गलत तरीके से मदद पहुंचा कर इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से बीजेपी चंदा उगाही कर रही है । जिसमें रेल एयरपोर्ट सड़क सेल – भेल बेचा जा रहा है। गलत तरीके से नियमों को ताक पर रखकर पूंजी पतियों की मदद की जाती रही है और उसके बदले में इलेक्ट्रोल बांड के माध्यम से चंदा लिया जाता है । हम स्वागत करते हैं उच्चतम न्यायालय का जिसने इलेक्ट्रोल बांड को निरस्त कर दिया है । आप यह भी जानते हैं कि 2017 में जब चुनावी बांड योजना को वित्त विधेयक के रूप में पेश किया गया था तो  कांग्रेस ने इसकी अपारदर्शी  लोकतांत्रिक और हानिकारक प्राकृतिक की स्पष्ट रूप से निंदा करने वाली पहले पार्टी थी । उच्चतम न्यायालय ने काले धन के रूपांतरण योजना को अ संवैधानिक माना है जिसे हम स्वागत करते हैं । श्री सिंह ने यह भी कहा कि देश में आज पूजी पत्तियों की सरकार है और देश पूंजीपति चला रहे हैं जिसका प्रमाण देश का किसान आंदोलन है । हमारे देश के अन्नदाता किसानों पर अंधा – धुंन गोलियां बरसाई जा रही है ।

 आन्दोलन कर रहे देश के किसान प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं लेकिन उन्हें रोकने के लिए सड़क पर  बार्केटिंग की जा रही है । रोड पर किले और दीवाल खडे़ किए जा रहे है जैसे की चीन से युद्ध की तैयारी की जा रही हो । ऐसा व्यवहार हमारे अन्नदाता किसान भाइयों के साथ किया जा रहा है, जो अति निंदनीय है प्रदर्शन कार्यक्रम में सर्व मोहम्मद एजाज अली मुन्ना कोंग्रेसी नेता सह भारत जोड़ो यात्रा पूर्व सदस्य बीस सूत्री, जागेश्वर पासवान, संजीत कुमार अध्यक्ष नवादा प्रखंड, बेदामी देवी पूर्व अध्यक्ष महिला सेल, शैलेन्द्र कुमार अध्यक्ष ब्यापार प्रकोष्ठ, गायत्री देवी पूर्व प्रत्याशी विधान सभा, अजित कुमार, मोहम्मद दानिस अंसारी, आदि लोग ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *