बिहार स्टूडेंट्स कार्ड , मुख्यमंत्री स्वयं सहायता एवं कुशल रोजगार योजना की विस्तृत समीक्षा….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र नवादा के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम की विशेष समीक्षा की गई ।

बैठक में उन्होंने कहा कि जिला के इच्छुक सभी विद्यार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित 

  करें । 

      स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण प्रत्येक विद्यार्थी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए ₹4 लख रुपए तक का शिक्षा ऋण उपलब्ध कराई जाती है ।  यह योजना वर्ष 2016 से लगातार इच्छुक विद्यार्थियों को दिया जा रहा है । जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र नवादा के द्वारा बिहार विकास मिशन , बिहार पटना द्वारा तीनों योजनाओं के लिए वर्ष 2016 से 2023 तक 8964 आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान किया गया । 

     स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत अब तक 18294 आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान किया गया । कुशल युवा कार्यक्रम के अन्तर्गत कल 55085 आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान किया गया ।

     वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 606 एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के अंतर्गत 514 तथा कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 11800 आवेदकों को योजना का लाभ प्रदान किया गया ।

      बैठक में आईसीसी के प्रबंधक सहायक प्रबंधक जिला योजना पदाधिकारी विभिन्न कॉलेजों की प्राचार्य आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *