बिहार लोक सेवा द्वारा आयोजित परिळा केन्द्र से तीन फर्जी परिळार्थी दो परीळा केन्द्र से पकड़े गये ..

  • सुरेश प्रसाद आजाद

  ० कुल परीक्षार्थी की संख्या 1023 जिसमें से

       945 उपस्थित रहे …..

         बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2023,में आज जिले के 02 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त और स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न हुई। परन्तु दो परीळा केन्द्रों से तीन फर्जी परीक्षार्थियों को  पकड़ा गया जिसे विधि-सम्मत कार्रवाई करने के लिए नगर थाना नवादा भेजा गया। फर्जी परीक्षार्थियों में दो केएलएस काॅलेज नवादा से मोनू कुमार और दीपक कुमार एवं एक ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल से मुकूल कुमार को नगर थाना भेजा गया।

  जिले के 02 परीक्षा केन्द्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए चार स्तरीय दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जैमर, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी आदि लगाया गया था।

    आज अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा में 02 केन्द्रों पर आयोजित हुई जिसमें 1023 अभ्यर्थियों में से 945 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 78 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 92 प्रतिसत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *