बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ सुग्रीव दास के द्वारा निरीक्षण …

-सूरेश प्रसाद आजाद 

नवादा,26 फरवरी ।

  डॉ सुग्रीव दास, माननीय सदस्य बिहार बाल अधिकार संरक्षण आयोग पटना के द्वारा  समाज कल्याण विभाग बिहार के अधीनस्थ जिला बाल संरक्षण इकाई नवादा के द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थान वृहद आश्रय गृह, पर्यवेक्षण गृह का निरक्षण किया गया ।डॉ सुग्रीव दास द्वारा बताया गया कि निरीक्षण के दौरान वृहद आश्रय गृह एवं पर्यवेक्षण गृह की प्रबंधन, साफ सफाई, खान पान की व्यस्था काफी सराहनीय है, गृह के बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार प्रशिक्षण कराया जा रहा है।

 इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कस्तूरबा विद्यालय, जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित अंबेडकर छात्रावास खरीदी बिगहा, धमौल मध्य विद्यालय हिसुआ का निरक्षण कर जायजा लिया गया। उसके उपरांत जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ जिला अतिथिगृह नवाद में एक बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान श्रीमती प्रियंका कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी , सर्व शिक्षा, श्रम अधीक्षक, बाल संरक्षण पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, श्री जितेंद्र कुमार, डॉ महेश कुमार चिकित्सा अधिकारी सदर अस्पताल नवादा, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीमती सालीया उद्दीन, श्रीमती सुधा रानी, श्रीमती ऊषा कुमारी आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *