० बिहार दिवस का भव्य समारोह नगर
भवन नवादा में मनाया गया।

- नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट
नवादा , 22 मार्च 2025
ऐतिहासिक बिहार दिवस समारोह में सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बिहार की संस्कृति,गौरव व धरोहर को अपने लोकगीतों,नृत्य व कला के माध्यम से तथा मुख्य आमंत्रित अतिथि राष्ट्रिय व अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हस्ती तथा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय आईआईटी के छात्र मनोहर कुमार राष्ट्रवादी द्वारा विज्ञान के चमत्कार की एक पर एक प्रस्तुति का अवलोकन के साथ शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ। बिहार दिवस के अवसर पर नगर भवन खचाखच भरा हुआ था। हजारों दर्शकों व श्रोता इस समारोह में शामिल थे।
सर्वप्रथम बिहार दिवस समारोह के कार्यक्रम का उद्धाटन नवादा जिला पदाधिकारी,उपसमहर्ता , मनोहर कुमार राष्ट्रवादी व जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

उद्धाटन के तदोपरांत नवादा के छात्र-छात्राओं ने बिहार की संस्कृति व परम्परा से सम्बंधित लोकगीत लोकधुन में नृत्य व कला के जरिये आकर्षक व प्रभावकारी प्रस्तुति का बेजोड़ प्रदर्शन कर तमाम दर्शकों व श्रोताओं मन मोहकर मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं ने बिहार की पौराणिक परम्पराओं व संस्कृति के अनुकूल लोकगीतों व नृत्य को प्रस्तुत कर दर्शकों व श्रोताओं पर एक अमिट छाप छोड़ गया। इसकी सर्वत्र चर्चाएं और भूरि-भूरि प्रशंशा की जा रही है।
छात्र-छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मुख्य आमंत्रित अतिथि मनोहर कुमार राष्ट्रवादी द्वारा विज्ञान की अनेक करिश्माई चमत्कार की प्रस्तुति काफी अद्भुत, शिक्षाप्रद व लाभप्रद रहा।

मनोहर कुमार राष्ट्रवादी ने एक पर एक विज्ञान का चमत्कार दिखाया। कुछ दर्शकों ने इसे जादूटोना समझ रहे थे। लेकिन मनोहर कुमार ने कहा यह जादू नहीं,बल्कि यह मात्र विज्ञान का चमत्कार है। लड़की की आवाज को मर्द में और मर्द की आवाज को लड़की की आवाज में तब्दील कर दिखाया। हाथ में जलते कपड़े व कागज को अपने मुंह में खा लिया और एक छात्र व एक छात्रा को सबके सामने खिला कर दिखाया।बिना बिजली लाईन या बिना बैटरी के मरकरी जलाकर दिखा दिया। नगर भवन नवादा में कृत्रिम बादल बना दिया ,धधकती आग को किसी भी गाने की तर्ज पर डांस करते दिखाया आदि दर्जनों करिश्माई चमत्कार दिखाकर सबके दिलो दिमाग को खूब झकझोर डाला।

उक्त समारोह में छात्र-छात्राओं ने अपने लोकगीत,नृत्य और कला से तथा मनोहर कुमार राष्ट्रवादी अपने विज्ञान चमत्कार से दर्शकों व श्रोताओं को बेहद प्रभावित कर काफी उत्साहवर्धन किया। दर्शकों और श्रोताओं की ओर से काफी तालियां तमाम कलाकरों ने बटोरी। इस ऐतिहासिक बिहार दिवस समारोह की चर्चा सर्वत्र जिले में चल रही है। दर्शकों व श्रोताओं ने बताया इस समारोह के अमूल्य व अद्वितीय कार्यक्रम काफी संतोषजनक और लाभप्रद रहा। हजारों दर्शकों ने इस रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।