सुरेश प्रसाद आजाद

उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में बाल अधिकार पखवाड़ा के अवसर पर जिला स्तरीय बाल दरबार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जिला समन्वयक उड़ान की इब्राना नाज ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने किशोर किशोरियों द्वारा अपनी कठिनाइयों और समस्याओं को मांग पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चियों के मांग के संबंध में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने बच्चों को बताया कि जल्दी ही मनरेगा के मदद से सभी पंचायतों में खेल का मैदान बनाया जाएगा।

प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस निरुपम शंकर ने कहा कि आज मुझे ये देख कर बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटियां अपने मुद्दें नीति निर्धारक्कों के बीच बिना किसी हिचक के रख रही हैं। साथ ही आईसीडीस द्वारा किशोरियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया।

महिला हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए राजकुमारी जी ने कहा कि अगर आपके आस पड़ोस में किसी भी महिला के साथ कोई भी हिंसा हो रही हो तो उनको वन स्टॉप सेन्टर के बारे में बताए तथा 181 पर बात भी कर कर उनकी मदद कर सकते हैं। मिशन समन्वयक हिना ने बताया कि जिला हब के माध्यम से महिला को सशक्त करने का कार्य किया जाता है।

कार्यक्रम में 04 प्रखंड नवादा सदर, वारसलीगंज, काशीचक तथा पकरीबरवां के 20 पंचायत से लगभग 50 किशोर किशोरियां, अम्बेडकर आवासीय विद्यालय की किशोरियाँ ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक उड़ान इब्राना नाज ने किया। अंत में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने बच्चों को पुरस्कृत कर तथा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समापन किया।

कार्यक्रम में जिला विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सीडीएस श्रीमती निरुपमा शंकर, वन स्टॉप सेन्टर की केंद्र प्रशासक राज कुमारी, जिला प्रोग्राम प्रबंधक अनुग्रह प्रसाद तिग्गा, जिला मिशन समन्वयक हेना तबस्सुम, जिला, उड़ान परियोजना की जिला समन्वयक इब्राना नाज, प्रखण्ड समन्वयक नरेश पासवान, किशोर किशोरियाँ, अभिभावक, विकास मित्र, शिक्षक उपस्थित थे।


