बजरंग दल का शोभायात्रा

 नवादा,( बिहार ) ।

रोह प्रखंड के भिखमपुर पंचायत में बजरंगबली की स्थापना के लिए शोभायात्रा का आयोजन किया गया‌।

शोभायात्रा में भीखमपुर पंचायत के हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए शोभायात्रा ढोल बाजे के साथ जिला पार्षद श्रीमती विनीता मेहता के नेतृत्व में निकाला गया । शोभा यात्रा भीखमपुर गांव से निकलकर बुधौली गांव से चलकर पुनः वापस जल लेकर भीखनपुर लौट गई जहां बजरंग दल की स्थापना की जानी है। 

दिनांक 22 जनवरी 2023 को भीखमपुर  में बजरंगबली की स्थापना की जानी है शोभा यात्रा  में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए जिसमें विकास राजवंशी भीखमपुर मुखिया, राजेंद्र प्रसाद, नागेंद्र कुमार, रामचंद्र प्रसाद, बच्चु  प्रसाद शिक्षक, उमेश प्रसाद यादव, सातों यादव सरपंच, गोपाल राम, सुरेश चौकीदार, सरवन पासवान, अजय कुमार, विजय कुमार, गरीबन प्रसाद एवं हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *