प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व शिविर में 311 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक दवाईयां दी गईं .

वारिसलीगंज (नवादा)

 (अभय कुमार रंजन)

 वारिसलीगंज माफीगढ़ स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में गुरुवार को प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर आयोजित की गई।जिसमें नगर व प्रखंड क्षेत्र से जांच के लिए पहुंची 311 गर्भवतियों की विभिन्न प्रकार की जांचोंपरांत आवश्यक दवाईयां एवं सुझाव दिए गए।सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरती अर्चना ने आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जांच कराने पहुंची गर्भवतियों से पूछताछ की गई तथा गर्भावस्था में गंभीर रोगों से ग्रसित व ऑपरेशन कराने वाली महिलाओं को नवादा रेफर करने का निर्देश दिया गया।प्रभारी द्वारा गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने का सलाह दी गई।साथ ही नजदीकी आशा कर्मी और एंबुलेंस का नंबर साथ रखने को कहा गया।गर्भवती माताओं को चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न होने पर तुरंत अपने नजदीकी आशा कर्मी या एंबुलेंस चालक को सूचित करें।रेफरल अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आज गुरुवार को गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित हुआ।

 अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना के नेतृत्व में आयोजित शिविर में 311 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य की जांच की गई।इस दौरान डॉ. गौरव कुमार,आयुष चिकित्सक डॉ. सरिता कुमारी एवं डॉ अशोक कुमार, ने उपस्थित महिलाओं का स्वास्थ्य जांच किया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को वजन, वीपी तथा ब्लड आदि की निःशुल्क जांच और दवा दी गई है।वही कैंप में जांच के दौरान हाई रिस्क से पीड़ित  29 गर्भवती महिला एवं एनीमिया से पीड़ित 09,हाय बीपी से एक, शुगर से आठ,हेपेटाइटिस से चार,जटिल प्रसव समस्या से 04 गर्भवती महिला एवं हाइपोथायराइज्ड की 1, एलएससीएस की 06 तथा 11 अन्य बीमारी से पीड़ित को चिन्हित कर जांच कर आवश्यक दवा एवं सलाह दिया गया।कैंप में गर्भवती महिलाओं को खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की टेबलेट लेने की सलाह दी गई। वहीं गर्भवती महिलाओं को एक महीने तक की दवाइयां निःशुल्क दिया गया। गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव,गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों,परिवार नियोजन,वाहन सुविधा तथा जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई। सभी गर्भवतीयों का रक्त जांच एवं यूरिन जांच का सैंपल लिया गया।कहा गया कि यह कार्यक्रम केंद्र में प्रत्येक माह 9 और 21 तारीख को आयोजित कर गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर दवा उपलब्ध कराया जाता है।

     इस अवसर  पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना शिविर में जांच करते देखे गए। एवं शिविर में हाय रिक्स से पीड़ित गर्भवती महिला को सिजेरियन ऑपरेशन हेतु चिन्हित कर सदर अस्पताल रेफर करने हेतु निर्देशित किया।वहीं बीसीएम रेणुका कुमारी, बीएचएम अजय कुमार, जीएनएम कल्पना कुमारी, गायत्री कुमारी,पुष्पा कुमारी, लैब टेक्नीशियन रंजीत कुमार, फैमली प्लानिंग वर्कर मुकुल शर्मा, एकाउंटेंट कुमुद भारती, सत्यम कुमार,चन्दन कुमार सहित अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।बता दें कि नवादा जिले के स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट योगदान के लिए डा. आरती अर्चना एवं सीएचसी के कर्मचारियों को उच्चाधिकारियों द्वारा कई सम्मान से सम्मानित किया गया है।वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरती अर्चना के मेहनत से आज वारिसलीगंज के सभी अस्पताल ऊंचाइयां हासिल कर रही है।मरीजों को काफी सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *