प्रधानमंत्री का भारत-न्यूजीलैंड संयुक्त प्रेस वक्तव्य -सुरेश प्रसाद आजाद

दोनों देशों के delegates,

Media के सभी साथी,

नमस्कार!

किया ओरा!

मैं प्रधानमंत्री लक्सन और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूँ। प्रधानमंत्री लक्सन भारत से लंबे समय से जुड़े हुए हैं।कुछ दिन पहले, ऑकलैंड में, होली के रंगों में रंगकर उन्होंने जिस तरह उत्सव का माहौल बनाया, वह हम सबने देखा!प्रधानमंत्री लक्सन के न्यूज़ीलैंड में बसने वाले भारतीय मूल के लोगों के प्रति लगाव को इस बात से भी देखा जा सकता है, कि उनके साथ एक बड़ा community delegation भी भारत आया है। उन जैसे युवा, ऊर्जावान और प्रतिभाशाली लीडर का इस वर्ष Raisina Dialogue का मुख्य अतिथि होना हमारे लिए ख़ुशी की बात है।

Friends,

आज हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। हमने अपनी रक्षा और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत और संस्थागत रूप देने का निर्णय लिया है। Joint Exercises, Training, Port Visits के साथ साथ रक्षा उद्योग जगत में भी आपसी सहयोग के लिए रोडमैप बनाया जायेगा। हिन्द महासागर में मेरीटाइम सिक्योरिटी के लिए, Combined Task Force-150 में हमारी नौसेनाएं मिल कर काम कर रही हैं। और, हमें प्रसन्नता है कि न्यूजीलैंड की नौसेना का जहाज दो दिन में मुंबई में पोर्ट कॉल कर रहा है।

Friends,

दोनों देशों के बीच एक परस्पर लाभकारी Free Trade Agreement पर negotiations शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इससे आपसी व्यापार और निवेश के potential को बढ़ावा मिलेगा। Dairy, Food Processing, और Pharma जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग और निवेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। Renewable Energy और क्रिटिकल मिनरल्स क्षेत्रों में आपसी सहयोग को हमने प्राथमिकता दी है। Forestry और Horticulture में संयुक्त रूप से काम किया जाएगा। मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री के साथ आए बड़े बिज़नस delegation को भारत में नई संभावनाओं को देखने और समझने का अवसर मिलेगा।

Friends,

क्रिकेट हो, हॉकी, या mountaineering, दोनों देशों के बीच खेलों में पुराने संबंध हैं। हमने Sports में कोचिंग और खिलाड़ियों के exchange के साथ-साथ, Sports Science, साइकोलॉजी और medicine में भी सहयोग पर बल दिया है। और वर्ष 2026 में, दोनों देशों के बीच खेल संबंधों के 100 साल मनाने का निर्णय लिया गया है।

Friends,

न्यूज़ीलैंड में रहने वाला भारतीय समुदाय न्यूज़ीलैंड में सामाजिक और आर्थिक विकास में सकारात्मक योगदान दे रहा है। हमने तय किया है कि Skilled workers की मोबिलिटी को सरल बनाने और illegal migration से निपटने के लिए, एक समझौते पर तेजी से काम किया जाएगा। UPI कनेक्टिविटी, डिजिटल transaction और टूरिज्म बढ़ाने पर भी बल दिया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में हमारे पुराने संबंध हैं। हम न्यूज़ीलैंड की Universities को भारत में cam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *