- सुरेश प्रसाद आजाद

जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र, नवादा के सभागार में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रधानाध्यापकों के साथ शिक्षा संवाद को सफल बनाने के लिए समीक्षात्मक बैठक हुई ।
इस संबंध में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को जिले के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या के आधार शिक्षकों कि युक्तिकरण करने का निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं हैं उसे सार्थक बनाएं और सभी विद्यार्थियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ।
सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों/महाविद्यालयों में जाकर स्कूलों की साफ-सफाई एवं व्यवस्था को सुचारू ढ़ंग से बनाये रखने के लिए औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे।

बिहार लोक सेवा आयोग पटना के द्वारा चयनित शिक्षकों को माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रभार देने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिये । कई विद्यालयों में मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा ही माध्यमिक विद्यालय के कार्य कलाप का संचालन किया जा रहा है।
उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा ने शिक्षा संवाद को चयनित विद्यालयों में सभी प्रकार की योजनाओं को विद्यार्थियों और अविभावकों तक पहुंचाने के लिए कई निर्देश दिये ।
उक्त कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ स्थापना, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।