पोलियो की दवा बच्चों को जानलेवा बिमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है… – जिला पदाधिकारी

सुरेश प्रसाद आजाद 

   जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश के द्वारा 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन सदर अस्पताल, नवादा के महिला वार्ड में नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों को जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है । उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चों को दवा पिलाने की अपील की ।

 जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि 5 साल से कम उम्र के 460757 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है । दवा पिलाने के लिए टोटल टीम 1168 का गठन किया गया है, जिसमें घर-घर जाने वाली टीम 1010 , ट्रांजिट टीम 120, मोबाइल टीम 25 एवं डिपो 13 की संख्या में गठित की गई है । 

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. नीता अग्रवाल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एसएमओ डॉ. अनुप कुमार, यूनिसेफ के एएसएमसी अभिजीत कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार पांडे, और जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *