उनकी आयु 80 वर्ष की थी गायत्री देवी जदयू के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक कौशल यादव की मां तथा पूर्व विधायिका श्रीमती पूर्णिमा यादव की सासू मां थी । इनके पति युगल किशोर यादव 1969 में गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक बने और दरोगा राय के मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे ।



