पीयूसीएल नवादा जिला इकाई की बैठक सम्पन्न।

नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट

नवादा , 23 फ़रवरी 

लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा स्थापित  मानवाधिकार से जुड़े लोक स्वातंत्र्य संगठन ,पीयूसीएल की नवादा जिला इकाई की बैठक आज 23 फ़रवरी को नवादा नगर के लाइनपार मिर्जापुर मोहल्ले के *जयंती निराला निलय* भवन प्रोफेसर कॉलोनी में डॉ ओंकार निराला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निम्नलिखित विषयों पर गहन विचार-विमर्श हुई।

1.राष्ट्रिय पार्षद की बैठक में लिए गये फैसले को लागु करने पर विचार

2.राज्य कार्यकारणी की बैठक में लिए गए फैसले को लागु करना।

3.1से 2 मार्च को होने वाले राज्य सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार

4.नवादा जिला सम्मेलन को करने पर गहन विचार-विमर्श करना।

5.अन्यायन।

राष्ट्रिय पार्षद की बैठक में मौजूदा दौर में पीयूसीएल की भूमिका पर जमकर बहस हुई। बहस में यह सर्व- 

सम्मति से निर्णय लिया गया कि पहले दिनों की तुलना में पीयूसीएल की मौजूदा दौर में भूमिका व चुनौतियां काफी बढ़ गई है,जिसका मुकाबला करने के लिए पीयूसीएल को हमेशा मुस्तैदी से तत्पर व तैयार रहना होगा। पीयूसीएल की सदस्यता   उसी की प्रदान किया जायगा ,जो व्यक्ति पीयूसीएल के संविधान और उदेश्य व लक्ष्य को स्वीकार करते हुए मानवाधिकार के प्रति सचेतन रूप से  सहयोगी भूमिका के सांझीदार होंगे। साथ ही पीयूसीएल के राष्ट्रिय बुलेटिन को नियमित हरेक राज्य व जिला को लेकर सामूहिक अध्ययन कर उसपर गहराई से अमल करना। पछले दिल्ली के हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में 17 से 19 जनवरी तक राष्ट्रिय पार्षद की आयोजित बैठक में लिए गए फैसले को पीयूसीएल के राष्ट्रिय पार्षद डी के अकेला ने उक्त बैठक में प्रस्तुत किया। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन सहर्ष किया।

राष्ट्रिय पार्षद की बैठक में मौजूदा दौर में पीयूसीएल की भूमिका पर जमकर बहस हुई। बहस में यह सर्व- 

सम्मति से निर्णय लिया गया कि पहले दिनों की तुलना में पीयूसीएल की मौजूदा दौर में भूमिका व चुनौतियां काफी बढ़ गई है,जिसका मुकाबला करने के लिए पीयूसीएल को हमेशा मुस्तैदी से तत्पर व तैयार रहना होगा। पीयूसीएल की सदस्यता   उसी की प्रदान किया जायगा ,जो व्यक्ति पीयूसीएल के संविधान और उदेश्य व लक्ष्य को स्वीकार करते हुए मानवाधिकार के प्रति सचेतन रूप से  सहयोगी भूमिका के सांझीदार होंगे। साथ ही पीयूसीएल के राष्ट्रिय बुलेटिन को नियमित हरेक राज्य व जिला को लेकर सामूहिक अध्ययन कर उसपर गहराई से अमल करना। पछले दिल्ली के हरकिशन सिंह सुरजीत भवन में 17 से 19 जनवरी तक राष्ट्रिय पार्षद की आयोजित बैठक में लिए गए फैसले को पीयूसीएल के राष्ट्रिय पार्षद डी के अकेला ने उक्त बैठक में प्रस्तुत किया। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन सहर्ष किया।

  पिछले 2 फ़रवरी को पीयूसीएल की बिहार राज्य कार्यकारणी की बिहार दलित विकास समिति के कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्यतः राज्य सम्मेलन को सफल बनाने पर सघन विचार-विमर्श हुई।

पीयूसीएल के बिहार राज्य सम्मेलन ठाकुर प्रसाद सामुदायिक भवन, किदवईपूरी,पटना-1 में सम्पन्न करने का निर्णय लिया गया। पीयूसीएल के दो दिवसीय सम्मेलन में बिहार के हर जिले से प्रतिनिधि मौजूद सदस्यता के समानुपाती भाग लेंगे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक जिले के सांगठनिक क्षमता के अनुरूप आर्थिक सहयोग करना पड़ेगा। सम्मेलन के दरम्यान एक महत्वपूर्ण सेमिनार होगा ,जसका विषय-*राज्य सरकार की दमनात्मक करवाई और मानवाधिकार के समक्ष उतपन्न चुनौती * रहेगा। नवादा से 10 प्रतिनिधि राज्य सम्मेलन में भाग लेंगे। 

 पीयूसीएल नवादा जिला इकाई का सम्मेलन आगामी 23 मार्च को नवादा नगर में करने का निर्णय लिया गया। राज्य के पर्यवेक्षक भी इस सम्मेलन में भाग लेंगे।  बिहार राज्य एवं जिला सम्मेलन को सफल बनाने के सबों ने एकजुट होकर अभी से ही कार्यरत रह्कर शानदार ढंग से सफल बनाने का संकल्प लिया। साथ ही अन्यायन विषय के अलोक में नवादा नगर के नारदीगंज रोड में एक गरीब ब्राह्मण के घर में असमिजिक व अपराधी तत्वों द्वारा जबरन घुसकर निर्ममता से सभी परिवारों की बुरी तरह पिटाई करने के साथ महिला के साथ घृणित अभद्र दुर्व्यवहार करने की घटना की पीयूसीएल नवादा जिला इकाई ने कड़ी निंदा करते कहा कि यह तो मानवाधिकार पर एक जबर्दस्त कलंकित घोर कुठाराघात है। इस दुःखद घटना पर पीयूसीएल ने स्वयं संज्ञान लेते हुए उक्त घटना की जाँच कर पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने व दोषी को दण्डित करने के लिए अनवरत संघर्ष जारी रखने का भी संकल्प व निर्णय लिया है।

  पीयूसीएल के बैठक में भाग लेने वालों में मुख्य क्रमशः राष्ट्रिय पार्षद दिनेश कुमार अकेला,राज्य पार्षद डॉ ओंकार निराला,अशोक समदर्शी, शम्भू विश्वकर्मा,विनोद कुमार उर्फ़ पप्पु ,विजय कुमार उर्फ़ छोटे,डॉक्टर कमलेश कुमार,सुरेश राजवंशी सरपंच,इंद्रजीत कुमार, गणेश राजवंशी ,कंचन राजवंशी आदि उपस्थित थे। राज्य पार्षद सह आज की बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ ओंकार निराला के आशीर्वचन के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *