सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा,18 मार्च 2025।

प्राचार्य राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा श्री रामाशंकर पासवान द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अन्तर्गत राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा के उर्त्तीण प्रशिक्षणार्थियों एवं अन्य इच्छुक अभ्यर्थी जिन्होंने हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल पास किया है, जो I.T.I./डिप्लोमा उत्तीर्ण हो अथवा B.A., B.S.C, B. Com, B.C.A, B.B.A, B.Pharma आदि डिग्री में उर्त्तीण हो। भारत सरकार द्वारा विकसित ऑनलाईन पोर्टल ( *https://pminternship.mca.gov.in* ) पर पंजीयन कर सकते हैं।
PM INTERNSHIP SCHEME का उद्देश्य पाँच साल में 500 कंपनियों में एक करोड़ युवा को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करना है। जिसके अर्न्तगत इंटर्न को व्यवसाय या संगठन के वास्तविक जीवन के वातावरण में कार्य करते हुए प्रशिक्षण, अनुभव और कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करती है।

1. इंटर्नशिप की अवधि 12 महीने की होगी, जिसमें कम से कम आधा समय वास्तविक कार्य अनुभव/नौकरी के वातावरण में व्यतीत करना होगा।
2. इंटर्नशिप उम्मीदवार की आयु 21 से 24 वर्ष (आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक) के बीच की होनी चाहिए, जो पूर्ण कालिक रोजगार/शिक्षा से जुड़े हुए नहीं हों।
3. अभ्यर्थी को इंटर्नशिप के पूरे 12 महीनों की अवधि के लिए 5000.00 रूपये की मासिक सहायता दी जाएगी।