पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के शुभ अवसर जिले में निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था ….

सुरेश प्रसाद आजाद 

० पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने हेतु नवादा जिले में निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की गयी है, जहाँ नामांकन हेतु 31 जनवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है।

जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण पदाधिकारी, प्रकाश  प्रिय रंजन द्वारा बताया गया कि बिहार स्टेट बैकवर्ड क्लाासेज फाइनेंस एंड डेवलेपमेन्ट कॉरपोरेशन, पटना द्वारा संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र जिले के के0एल0एस0 कॉलेज, नवादा में खोला गया है, जहाँ छात्र-छात्रा बिना किसी शुल्क के बिहार लोक सेवा आयोग, एस0एस0सी0, बैंकिंग, रेलवे, पुलिस सब इन्सपेक्टर इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग प्राप्त करने के साथ-साथ 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कर मो0 3,000/- (तीन हजार) रू0 की छात्रवृति भी प्राप्त कर सकते है।

इसके लिए छात्र-छात्रा को बिहार का निवासी होने के साथ ही पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग का सदस्य होना चाहिए तथा उनके परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 3,00,000/- (तीन लाख) रू0 तक होनी चाहिए। आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होनी चाहिए। प्रशिक्षण केन्द्र में 60-60 छात्र-छात्राओं के कुल 02 बैच संचालित किये जाएगें, जिनकी अवधि 06 माह होगी। कुल उपलब्ध सीटों में से 40 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग एवं 60 प्रतिशत अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के अनुपलब्धता की स्थिति में अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जा सकेगा। इसमें 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्रा को कुल मो0 3,000/- (तीन हजार) रू0 की छात्रवृति प्रदान करने के साथ-साथ केन्द्र पर निःषुल्क पुस्तक, साप्ताहिक एवं मासिक पत्र-पत्रिका, फ्री वाई-फाई, टॉपिक के अनुसार प्रिन्टेड मैटेरियल तथा स्टडी मैटेरियल का पी0डी0एफ0 भी उपलब्ध कराया जाता है। आवेदन के लिए छात्रों के पास शैक्षणिक प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जाति, आवासीय एवं 06 माह के अंदर का आय प्रमाण पत्र होना चाहिए।

ऑनलाईन आवेदन पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वेबसाईट इबमइबवदसपदमण्इपीण्दपबण्पद पर जा कर कर सकते है अथवा ऑफ लाईन आवेदन केन्द्र पर जा कर भी किया जा सकता है। विशेष जानकारी के लिए छात्र-छात्रा के0एल0एस0 कॉलेज, नवादा के प्राचार्य-सह-केन्द्र निदेषक, डॉ0 शैलज कुमार श्रीवास्तव से अथवा जिला कल्याण कार्यालय, नवादा से कार्यालय अवधि में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *