पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली ……..

० 17 से 21 नवम्बर तक चलेगा पांच दिवसीय अभियान

सुरेश प्रसाद आजाद 

17 से नंबर 2024 जो 21 नंबर 2024 तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान, इस अभियान  के तहत नवादा जिले के 5.35 लाख बच्चों को पिलायी जाएगी खुराक ….

नवादा ज़िले में पल्स पोलियो अभियान के तहत, बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाएंगी. इस अभियान के लिए, आंगनबाड़ी सेविकाओं, आशा कार्यकर्ताओं, और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है. 

पल्स पोलियो अभियान ।

०उद्देश्य पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो वायरस से बचाना 

० कैसे होता है-स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाती हैं ..

० कौन से बच्चे को पोलियो की खुराक दी जाती है ,पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाती है ।

० पल्स पोलियो ड्रॉप्स को नियमित टीकाकरण के साथ भ्रमित नहीं करना चाहिए. पोलियो की वैक्सीन जन्म पर, छठे, दसवें, और चौदहवें सप्ताह में दी जाती है. इसके बाद, 16 से 24 महीने की उम्र के बीच बूस्टर खुराक दी जाती है. 

 बुन्देलखंड थाना के पास सत्येन्द्र मीडिल स्कूल से पल्स पोलियो अभियान के जागरूकता रैली को सिविल सर्जन डॉ0 नीता अग्रवाल के द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सिविल सर्जन, नवादा ने लोगों से जीरो से पांच वर्ष की बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाने की अपील की। उन्होंने इस अभियान की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य जिले के हर बच्चे को पोलियो मुक्त बनाना है। पोलियो से बचाव के लिए इस अभियान में सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। पोलियो एक गंभीर बीमारी है जो जीवनभर का अभिशाप बन सकती है। इस अभियान में हर व्यक्ति की भागीदारी अनिवार्य है, ताकि हमारे जिले में पोलियो का खतरा हमेशा के लिए खत्म हो सके। उन्होंने कहा कि माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों को पोलियो की खुराक दिलाना सुनिश्चित करना चाहिए। सभी नागरिकों से आग्रह है कि वे इस अभियान को सफल बनाने में हमारा साथ दें और अपने आसपास के बच्चों के पोलियो ड्रॉप्स दिलवाने के प्रति सजग थे।

   डीआईओ डॉ0 अशोक कुमार ने बताया कि 17 नवम्बर से 21 नवम्बर 2024 तक जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। टीकाकर्मी प्रत्येक स्थानों में जाकर लोगों से पोलियो की दवा पिलाएंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 1010 एचटीएम टीम, 120 ट्रांजिस्ट टीम, 25 मोबाईल टीम, वन मैन टीम 13, सब डिपार्टमेंट 52 टीम लगाए गये हैं जिसके द्वारा 04 लाख 18 हजार 789 घरों में जाकर 04 लाख 60 हजार 757 बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। अभियान की मॉनेटरिंग के लिए 345 सुपरवाईजर तैनात किये गए हैं।

   इस अवसर पर सीएस डॉ. नीता अग्रवाल, डीआईओ डॉ. अशोक कुमार, एसएमओ डॉ. अनुप कुमार, एमओआईसी डॉ. योगेन्द्र पीडी, यूनिसेफ एसएमसी अभिजीत अग्निहोत्री, वीसीसीएम संजय कुमार, बीएमसी वाहिद हुसैन, बीसीएम धनपत पीडी, कौन प्रवीण पांडेय के साथ-साथ सदर अस्पताल नवादा के अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *