परिवार नियोजन एवं अन्य कार्यों में जिला का उत्कृष्ट कार्य करने वाले एमओआईसी को जिला पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया…. -सिविल सर्जन

  जिला पदाधिकारी  श्श्रीआशुतोष कुमार बर्मा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई।  बैठक में एएनसी जांच , टीकाकरण,संस्थागत प्रसव , सेक्स रेसिओं ,परिवार नियोजन आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। परिवार नियोजन पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एमओआईसी को जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

      जिला पदाधिकारी ने परिवार नियोजन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एमओआईसी को  पुरस्कृत किया । प्रथम पुरस्कार डॉ भारती अर्चना एमओआईसी बारिसलीगंज को दिया गया । बारिसलीगंज में महिला बंध्याकरण का लक्ष्य- 85 था जिसके विरूद्ध उन्होंने 168 महिलाओं का सफल ढंग से बंध्याकरण कराया । द्वितीय पुरस्कार नवादा सदर के एमओआईसी और रामकुमार प्रसाद सिविल सर्जन सदर हॉस्पिटल नवादा को संयुक्त रूप से दिया गया । नवादा का लक्ष्य 146 था ,जिसमें 153 महिलाओं का बंध्याकरण कराया । 

     तीसरा पुरस्कार अकबरपुर प्रखंड के एमओआईसी डॉ राजेश कुमार को दिया गया। जिन्होंने 107 लक्षय के विरुद्ध 93 महिलाओं का बंध्याकरण कराने में सफल रहे। बंध्याकरण में सबसे पीछे पकरीबरावां प्रखंड का रहा जहां 83 के विरुद्ध मात्र 30 महिलाओं का बंध्याकरण कराया गया । पुरुष बंध्याकरण में केवल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौआकोल के एमओआईसी   डॉक्टर अमित कुमार को प्रशस्ति पत्र आदि देकर  सम्मानित किया गया । उनके द्वारा 03 लक्ष्य के विरुद्ध 06 पुरुषों का बंध्याकरण कराया गया।

      उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा ने कहां की शत- प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच कराएं। इसके लिए प्रतिनियुक्त आशा कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच में पाया गया कि नवादा जिला का लक्ष्य  6182 था। जिसमें से 6413महिलाओं की जांच की गई। जिसमें सर्वाधिक रजौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का रहा , जहां 463 लक्ष्य के विरुद्ध 560 महिलाओं की एएनसी जांच की गई। जबकि सबसे न्यूनतम हिसुआ का रहा रहा। नवादा जिले में हिमोग्लोबिन स्तर में शत-प्रतिशत  रोगियों की जांच की गई। संस्थागत प्रसव में नवादा जिले में लगभग 50%महिलाओं का प्रसव कराया गया ।

      जिलाधिकारी ने कहा कि संस्थागत प्रसव का रेशियो बढ़ाने के लिए आशा, एएनएम और प्रबंधक को प्रशिक्षित करें। संस्थागत प्रसव में सबसे अधिक काशीचक एवं न्यूनतम स्तर मेसकौर प्रखंड का है। सिजिरियन ऑपरेशन जुलाई माह में 69 महिलाओं का सफल ढंग से किया गया। नवजात शिशु का वजन जांच 96% किया गया । बीसीजी का टीका करण 87% बच्चों को दिया गया। जिसमें सर्वाधिक नवादा प्रखंड का 119% जबकि न्यूनतम रजौली का 57%

 है। टीकाकरण नवादा में 95% बच्चों को दिया गया जिसमें प्रथम काशीचक का  113% और न्यूनतम स्थान रजौली का 78% है।

       आज की बैठक में सिविल सर्जन नवादा श्री राम कुमार प्रसाद , डीईओ श्री अशोक कुमार, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, डीपीएम श्री अमित कुमार सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रबंधक के साथ स्वास्थ्य कर्मी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *