पदाधिकारियों ने यह ठाना है , नवादा को जाम से मुक्त कराना है….

सुरेश प्रसाद आजाद 

      जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज नगर परिषद क्षेत्र नवादा में सड़क जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक  बैठक की । उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया कि यातायात ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें । चिन्हित सड़कों पर यातायात को सुगम ढंग से संचालित करने के लिए वनवे  लगाया गया है जिसका अनुपालन करना आवश्यक है ।

      बैठक में उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों के बारे में आम जनता को जागरूक करने के लिए आवश्यक उठाएं ।

        बैठक में श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को जिला पदाधिकारी ने कहा कि सड़क जाम से मुक्ति प्रदान करने के लिए एक कार्य योजना बनाएं और सड़कों पर लगने वाले अतिक्रमण को मुक्त करें । वनवे ट्रैफिक नियमों का अनुपालन अवश्यक हो । भगत सिंह चौक से खुरी नदी पुरानी पुल तक और प्रजातंत्र चौक से खुरी नदी नई पुल तक और सोनार पट्टी रोड में वनवे ट्रैफिक लागू है ।

 पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नो पार्किंग जोन में किसी प्रकार की गाड़ी नहीं लगायें  सड़कों पर बैरिकेटिंग किया है उसके अंदर किसी प्रकार की गाड़ी टू व्हीलर या फोर व्हीलर नहीं लगाना है । व्हाइट लाइन के अंदर किसी प्रकार की पार्किंग नहीं  होगी । बड़े बस और भारी गाड़ियों का नो एंट्री में 9:00 बजे  रात से पहले प्रवेश नहीं दिया जाएगा ।

         ऑटो स्टैंड चिन्हित करने का निर्देश कार्यपालक अधिकारी नगर परिषद नवादा को दिया गया ।  नगर थाना के पास स्थित जमीन को साफ – सफाई करने का भी निर्देश दिया । 1 अक्टूबर 2023 से इस पर विशेष अभियान चलाकर गाड़ियों को जप्त किया जाएगा और आर्थिक दंड की वसुली भी  की जाएगी ।

 ‌        उक्त बैठक में डीसीएलआर रजौली, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, जिला सुचना जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *