पदाधिकारियों ने यह ठाना है नवादा नगर को जाम से मुक्ति दिलाना है ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

आरक्षी अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर परिषद नवादा में सड़कों पर लगने वाले जाम / अतिक्रमण से मुक्त करने के  संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की ।  इस संबंध में उन्होंने कहा कि नो पार्किंग जोन में कोई भी गाड़ी को नहीं लगाना है ।

    गाड़ी को पार्किंग जोन में ही लगाने के लिए  कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया ।

     उक्त बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार नवादा सदर ने बताया कि भगत सिंह चौक से लेकर खुरी नदी पुल तक विजय बाजार से 03 नंबर रेलवे फाटक तक नो पार्किंग जोन घोषित करने और इस क्षेत्र में खाली पड़े जगह पर पार्किंग जोन तथा भेंडिंग जॉन बनाने का निर्देश दिया गया ।

      बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की सड़कों पर यातायात को सुगम बनाने के लिए मरम्मती कराना सुनिश्चित करें । निर्धारित स्थलों पर नो पार्किंग जोन और नो भेंडिंग जोन तथा नो होल्टेज का साईनेज लगाना सुनिश्चित करें ।  सड़क जाम होने से आए दिन सभी नागरिकों को गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी समय लगता है जिसके समाधान के लिए जिला प्रशासन के द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहा है । जिसमें जिलेवासियों का भी सहयोग अपेक्षित है ।

पुलिस अधीक्षक में बताया कि मोटर वाहन के नियमों का पालन करें यथा – वाहन पार्किंग का रखें विशेष ध्यान, निर्धारित लेन में ही चलाएं वाहन ,ओवरटेक से बनाए दूरी, नो एंट्री का रखें खास ख्याल , सीट बेल्ट हेमलेट का प्रयोग है जरूरी , सिर्फ जरूरी होने पर ही बजाय हार्न , लेने में ही चलाएं वाहन , गति पर रखें नियंत्रण आदि ।

उक्त बैठक में श्री अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी , श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर , कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, एसडीपीओ , नगर थाना अध्यक्ष श्री अरुण कुमार ,अवर निरीक्षण श्री विजय कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *