जल्लाद पिता ने गर्भ में पल रहे 4 माह के मासूम पुत्र की हत्या की।

नवादा से डी के अकेला की रिपोर्ट
नवादा,14 मार्च
जिले के अकबरपुर प्रखंड सह थाना के अंतर्गत मुख्य बाजार के मुस्लिम मुहल्ले की एक अल्पसंख्यक समुदाय की नाजरीन प्रवीण ने अपने ही पति मो.आसिफ उर्फ़ हाफिज खां पर दूसरी पत्नी के मिलीभगत से प्रताड़ित करने तथा बेरहमी से जबर्दस्त पिटाई करने का आरोप लगाई है। इस संवेदनशील मामला को लेकर अकबरपुर के थानाध्यक्ष को एक लिखित आवेदन पत्र देकर तत्काल न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

बर्बर पिटाई के शिकार पत्नी का आरोप है कि उनके पति दो शादी कर रखी है। हमारे पति दूसरी जोरू के पूर्ण गुलाम हैं। दूसरी पत्नी की दबाव में आकर पति ने पहली पत्नी के गर्भ में पल रहे मात्र 4 माह के मासूम पुत्र का जबरन गर्भपात कराकर नृशंस हत्या कर दी। इतना ही नहीं ,बल्कि पहली पत्नी की लगातार जबर्दस्त मारपीट कर योजनाबद्ध ढंग से हत्या कर देने की घृणित प्रयास जारी है। यह कहना बड़ी मुश्किल है कि दूसरी पत्नी के बहकावे में आकर पति पहली पत्नी की किसी भी समय बेहिचक निर्मम हत्या कर देने से बाज नहीं आनेवाला है।

न्याय व प्राण रक्षा की आस में पहली पत्नी नाजरीन प्रवीण ने स्थानीय थानाध्यक्ष,अकबरपुर को एक लिखित आवेदन पत्र देकर उक्त लोमहर्षक घटना की समुचित जाँच – पड़ताल कर पुत्र के हत्यारे पति को दण्डित करने की गुहार लगाई है।
