पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार-डीएम

जिलाधिकारी ने कृष्णा नगर में नव प्राथमिक विद्यालय का किया उद्घाटन …..

सुरेश प्रसाद आजाद 

  जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा नवादा सदर प्रखंड के कृष्णा नगर में आगजनी की घटित घटना में बेघर बच्चों के लिए नव प्राथमिक विद्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके पूर्व कृष्णा नगर पहुंचते ही बच्चों ने जिलाधिकारी एवं उपस्थित सभी अधिकारियों को माथे पर तिलक लगाकर अभिवादन किया। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों को पुस्तक का वितरण किये एवं मिठाई भी बांटा। बच्चों को नियमित पढ़ाई के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों को हौसला देते हुए कहा कि पढ़ोगे तो बढ़ोगे। 

 जिलाधिकारी ने उपस्थित अविभावकों को कहा कि बच्चे भारत के भविष्य हैं। कृष्णा नगर में आगजनी की घटना को बहुत ही दुखद बताया और कहा कि प्रशासन के द्वारा काफी सहयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि पीड्ति परिवारों के लिए मुआवजा की राशि खाते में दे दी गयी है। बच्चों के पढ़ने का हक है। हमलोग को बच्चों को पढ़ाना आवश्यक है। शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण का अधिकार बच्चों का है। उन्होंने सभी अविभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दें ताकि भविष्य में अच्छे राष्ट्र का निर्माण करें। शिक्षित इंसान वस्तुतः समाज के लिए धरोहर है। पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार। शिक्षित होने पर किसी पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। शिक्षा विहीन मानव पूंछ विहीन पशु के समान होता है। अगर सुखद जीवन जीना है तो शिक्षा सर्वोपरि है। उसी से मानव की पहचान बनती है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के लिए काफी उत्साहित किया। 

 जिलाधिकारी ने बताया कि यह स्कूल तत्कालिक सामुदायिक भवन, कृष्णानगर में परिचालन की गई। इस विद्यालय के लिए जमीन आवंटित कर ली गयी है। इस स्कूल में 01 से 05 वर्ग के बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था है। नये भवन निर्माण के पश्चात विद्यालय को स्थानांतरण कर दिया जायेगा।

  इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, डीसीएलआर नवादा श्री गौरव कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ तनवीर आलम, डीपीओ प्रियंका कुमारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *