पंचायत उपचुनाव – 2023 के लिए स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालन के लिए विभिन्न कोषागों का गठन….

नवादा,(बिहार)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी के आदेश के आलोक में पंचायत उपनिर्वाचन 2023 के लिए स्वच्छ , निष्पक्ष , पारदर्शी और सुचारू रूप से संचालन हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया एवं कोषांगों के लिए नोडल पदाधिकारीयों एवं अन्य कोषांगों के वरीय पदाधिकारीयों तथा कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई ।
उक्त आदेश में कहा गया है कि प्रतिनियुक्ति नोडल पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पंचायत उपनिर्वाचन-2023 के संचालन हेतु सभी कोषांग एक दूसरे के साथ एकबध्य होकर समन्वय स्थापित रखते हुए कार्यों का निष्पादन करेंगे ।
उपनिर्वाचन के लिए 26 अप्रैल 202 को अधिसूचना जारी कर दिया गया है । जिसमें जिला परिषद , सरपंच , पंचायत समिति , ग्राम पंचायत सदस्य , ग्राम कचहरी पंच के रिक्त पदों पर निर्वाचन संपन्न कराया जायेगा । मतदान की तिथि 25 मई को ( 7:00 बजे प्रातः से 5:00 बजे अप तक ) होगी ।
मतगणना की तिथि – 27/05/2023 को 8 बजे प्रातः से होगी ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि उनका कोषांग सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं । प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारियों अन्य पदाधिकारियों एवं कोषांग के वरीय पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को पंचायत उपनिर्वाचन-2023
के सफल संचालन हेतु अन्य आवश्यक निर्देश भी दिए गए ।

