निम्नलिखित पदाधिकारियों द्वारा निम्नलिखित स्थानों पर झडों तोलन किया गया ….

  •  सुरेश प्रसाद आजाद

     ०  नवादा जिले में पूरे हर्षोल्लास एवं उत्सव के वातावरण में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह

     ० जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर में परेड की सलामी और झंडातोलन किये* 

     ० पुलिस केन्द्र, नवादा में श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने परेड की सलामी लिये और झंडातोलन किये*

०श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, नवादा ने विकास भवन में परेड की सलामी लिये और झंडातोलन किये*

 ०अनुमंडल कार्यालय परिसर में श्री अखिलेश कुमार ने झंडोतोलन किये 

० जिला सूचना जन सम्पर्क कार्यालय में सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित मीडिया बन्धु की उपस्थिति में झंडातोलन किये.

 ० जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा सदर प्रखंड के महुली पंचायत के कलक्टर विगहा में गणतंत्र दिवस 2024 के अवसर पर झंडातोलन के अवसर पर उपस्थित हुए। महादलित टोला के श्री विशुन मांझी के घर के पास वयोबृद्ध मांझी के द्वारा झंडातोलन किया गया*। *जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नामी गिरामी गॉव कलक्टर टोले में एक कलक्टर की उपस्थिति में महादलित वयोबृद्ध व्यक्ति के द्वारा झंडातोलन किया गया*।

० इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से स्थानीय बच्चों को पेन, पेंशिल, कॉपी आदि का वितरण किया गया। शीतलहरी से बचाव  के लिए महादलित टोले में 20 से अधिक नागरिकों को कम्बल का वितरण किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। शिक्षित बनाएं, बिहार सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं विद्यालयों में चलायी जा रही है। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़ायें और सभी मतदान प्रक्रिया में आगे आकर अपना मतदान अवश्य करें। इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिवानी सुरभि राजस्व अधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी के साथ काफी संख्या में स्थानीय नागरिक बच्चे आदि उपस्थित थे। श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपने बच्चों को बढ़ायें, बिहार सरकार के द्वारा विद्यालयों में कई योजनाएं चलायी जा रही है*।

० श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्त्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी नवादा ने खरांट सामुदायिक स्थल, श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त महुली पंचायत के भागलपुर रजवरिया, श्री संजय कुमार जिला लोेक शिकायत निवारण पदाधिकारी कादिरगंज के शादीपुर में, कुमारी अनुपम सिंह-रानी हट्टी, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, श्री सुनील कुमार सिंहा जिला आपूर्ति पदाधिकारी-तपसी विगहा कि साथ-साथ  अन्य स्थलों पर अधिकारियों की उपस्थिति में उस टोले के वयोबृद्ध व्यक्ति के द्वारा झंडातोलन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *