नशामुक्ति दिवस पर नगर भवन नवादा में  रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन ….

            -सुरेश प्रसाद आजाद 

     26 नवंबर 2023 को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर जिले के ऐतिहासिक नगर भवन, नवादा में कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 

   उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 26 नवंबर को नशामुक्ति दिवस आयोजित की जाती है । मध्य निषेध नीति के कार्यान्वयन के लिए सभी प्रकार के नशीले पदार्थों की बुराइयों का प्रचार- प्रसार कर लोगों में नशीले पदार्थों को परित्याग करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से जगाया जाता है। नगर भवन, नवादा में संवाद भवन, देशरत्न मार्ग, पटना में नशामुक्ति का कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी का अभीभाषण का लाइव वीडियो नगर भवन, नवादा में सभी जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों जीविका दीदियों आदि के बीच टेलीकास्ट किया जायेगा।

        जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा, नवादा के कर कमलों से दीप प्रज्जवलित कर मध्य निषेध दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे । नगर भवन , नवादा में नशीले पदार्थों की बुराइयों का त्याग करने के लिए सूचना जनसंपर्क विभाग के विशिष्ट कलाकारों के द्वारा 10:00 बजे पूर्वाह्न से कई आकर्षक और मंत्रमुग्ध कार्यक्रम पेश किए जाएंगे । नगर भवन में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों जीविका दीदीयों 

 आदि को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया जायेगा ।  7:00 बजे पूर्वाह्न में समाहरणलय परिसर से प्रभात फेरी निकाली जायेगी जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा ।

      समाहरणलय परिसर से डायट भवन नवादा तक  प्रभात फेरी निकाली जायेगी ।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *