वादा,( बिहार )गत दिन श्री कृष्ण नगर सहकारी गृह निर्माण लिमिटेड नवादा की कार्यकारिणी की बैठक श्री अरुण कुमार अध्यक्ष की अध्यक्षता में की गई। जिसमें अरुण कुमार को नवादा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में निर्देशक निर्वाचित होने पर बैठक में उपस्थित सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें नरेंद्र नगर को- ऑपरेटिव कॉलोनी के संपर्क पथ सेक्टर ए का नामकरण नवादा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक समाजसेवी एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य” डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह पथ” एवं सेक्टर बी का नामकरण समिति के संस्थापक एवं वर्तमान अध्यक्ष अरुण कुमार के नाम पर “अरुण कुमार पथ” रखने की स्वीकृति दी ।