नवादा सिविल सर्जन द्वारा चलाए जा रहे हैं सघन

  ‌‌ मिशन इन्द्र धनुष जैसे कार्यक्रम ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद 

        सिविल सर्जन श्रीराम कुमार प्रसाद ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला में चलायें 

 जाने वाले सघन मिशन इंद्रधनुष के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी डीपीआर श्री सत्येन्द्र प्रसाद को दिया । 

       सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 

     इस संबंध में उन्होंने कहा कि यह अभियान का प्रथम चक्र 11 से 16 सितंबर 2023 तक , द्वितीय चक्र 09 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2023 तक एवं तृतीय चक्र 27 नवंबर से 02 दिसंबर 2023 तक तीन चरणों में संचालित होगा ।

         इस संबंध में डॉक्टर श्रीराम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत ऐसे पुरवे, मजरें टोले ,मोहल्ले, ईट्ट-भट्टा घुमंतू/ प्रवासी बाहुल्य क्षेत्र अन्य स्थान जहां पर छुटे हुए बच्चे की संख्या अधिक है, को अभियान के दौरान विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर आच्छादित कियें जायेंगे। इस अभियान में बुधवार एवं शुक्रवार  को नियमित टीकाकरण सत्र माईक्रोप्लान के अनुसार यथावत संचालित किया जायेंगा। शेष दिनों में अप्रतिरक्षित  बच्चों की सूची के आधार पर सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 आयोजित किये जायेंगे।   

    सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि आशा के सर्वे के आधार पर 794 सत्रों पर कुल 7872 बच्चे जिसमें 0 से 2 वर्ष 6256 बच्चे और 2 से 5 वर्ष 1616 बच्चे एवं 1616  गर्भवती लाभार्थी का टीकाकरण किया जायेंगा।

  इस अभियान में विशेष रूप से एमआर -01 एवं एमआर -02 से वंचित बच्चें पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । भारत सरकार दिसंबर 2023 तक मिजिल्स रूबेला उन्मूलन के लिए संकल्पित है ।  इस अभियान को सफल बनाने के लिए सीडीपीओ , शिक्षा , जीविका  आदि  विभागों की सहायता ली जाएगी।   

      डेंगू के संबंध में उन्होंने ने कहा कि डेंगू का बेहतर इलाज के लिए एवं  राज्य में बढ़ रहे डेंगू के मामले को देखते हुए सदर अस्पताल नवादा के साथ-साथ सभी पीएचसी/ सीएचसी में आवश्यक दावाओं के साथ-साथ डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ को डेंगू की पहचान एवं उपचार के लिए तैनाती की गई है। सदर अस्पताल नवादा में भी डेंगू मरीजों की बेहतर इलाज के लिए डेडीकेटेड वार्ड की व्यवस्था की गई है। अभी जिले में डेंगू का कोई केस नहीं है ।  इसे बचाव के लिए जल जमाव वाले स्थान पर दावाओं का छिड़काव समय- समय पर किया जा रहा है।             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *