नवादा जिला भाजपा अध्यक्ष बनने पर बधाईयों का दौर ….

नवादा,(बिहार) । कई महीनों से भाजपा जिला अध्यक्ष के लिए चल रहे हैं अटकलों पर प्रदेश अध्यक्ष श्री संजय जयसवाल ने भाजपा के वरिष्ठ पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री अनिल मेहता जी को नवादा भाजपा जिला अध्यक्ष मनोनीत कर अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।    बताया जाता है कि जिले में बरसों बाद कुशवाहा समाज से भाजपा जिला अध्यक्ष मनोनित कर प्रदेश अध्यक्ष ने अगले चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है ।

     इस संबंध में लोगों का कहना है कि कुशवाहा समाज के लोग इस पार्टी से कटे रहते थे परंतु कुशवाहा समाज से अनिल मेहता जी को अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी लोगों में काफी हर्ष देखा जा रहा है । नेता जी को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बधाइयां दी जा रही है । बधाइयां देने वालों में केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह ,नित्यानंद राय , सम्राट चौधरी पूनम शर्मा ,नवादा लोकसभा प्रभारी रविशंकर प्रसाद लोकसभा विस्तारक  रवि भूषण मंडल, जिला प्रभारी अनिल स्वामी , प्रताप रंजन, जितेंद्र पासवान अवनिकांत भोला ,मुकेश सिंह, आईटी जिला सेल, जिला संयोजक अजीत कुमार सिंह , अजीत वर्मा , नवल किशोर सिंह ,गौरव शांडिल ,अशोक सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह , विजय सिंह ,राजेंद्र सिंह शैलेंद्र कुमार , संजू महतो , मुकेश महतो ,राहुल चंद्रवंशी, विश्वास सिंह शिशु अभीजीत कुमार , रामानुजन सिह ,विनय सिंह, डॉ बिमल प्रसाद, डॉ महेश प्रसाद,नागेंद्र कुशवाहा, सुनील कुमार ,अजय महतो ,विजय महतो समेत कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दूरभाष पर भी बधाइयां दी जा रही है ।

  •                          -सुरेश प्रसाद आजाद 

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *