नगर भवन, नवादा में आयोजित हुआ युवा महोत्सव-2024 ..

सुरेश प्रसाद आजाद

28 सितम्बर 2024 को विभिन्न विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को किया जायेगा सम्मानित     

      कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन नवादा के सहयोग से दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आज पहला दिन नगर भवन, नवादा में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। कलाकारों का चयन के लिए कार्यक्रम नगर भवन नवादा में 10ः00 बजे पूर्वा0 से किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पदाधिकारी, नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का निबंधन किया गया। आज विभिन्न विधाओं में से चित्रकारी, कहानी, कविता, छायाचित्र, मूर्तिकला एवं एकांकी नाटक का ऑडिशन लिया गया जिसमें लघु एकांकी नाटक-01 टीम, कहानी लेखन-01, चित्रकारी-11 एवं छायाचित्र-02 कुल 15 प्रतिभागियों ने अपना निबंधन कराया। कल दिनांक 28.09.2024 को लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, लोक गीत एवं वाद्य वादन का निबंधन किया जायेगा।  

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर युवा महोत्सव आयोजित किया गया है जिले के जितने भी प्रतिभागी हैं, उन्हें अपने कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा और प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर भी अवसर दिया जायेगा ताकि वे अपना कला का प्रदर्शन और आगे कर सके। 

        दिनांक 28.09.2024 को युवा महोत्सव-2024 के अवसर पर जीतने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। 

जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री प्रतिभा कुमारी ने बताया कि दिनांक 27 सितम्बर से प्रारंभ होकर 28 सितम्बर 2024 तक आयोजित होनेवाले इस युवा महोत्सव के लिए विभिन्न विधाओं में सहभागिता के लिए सभी प्रतिभागिताओं की आयु सीमा 15 वर्ष से 29 वर्ष तक सुनिश्चित की गई है। आयु की गणना 30 सितम्बर 2024 के आधार पर की जायेगी। उन्होंने उक्त दोदिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से वर्णित आयु वर्ग के सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।  

      इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता नवादा श्री चन्द्रशेखर कुमार, गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा श्री शशांक राज, परिक्ष्यमान वरीय उपसमाहर्त्ता-सह-प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री अमरनाथ कुमार, शिक्षक श्री विजय शंकर पाठक के साथ साथ  बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *