नगर परिषद के वार्ड नं-4 जैन मंदिर रोड स्थित पुस्तकालय भवन में आपका शहर आपकी बात 

कार्यक्रम का अवलोकन किया 

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 29 अप्रैल 2025 । 

सदर विधायक विभा देवी की ” योजना चयन यात्रा ” आज भी क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में जारी रहा । सोमवार को नवादा नगर परिषद के वार्ड नम्बर 4 जैन मंदिर रोड स्थित पुस्तकालय भवन में ” आपका शहर आपकी बात ” कार्यक्रम के तहत लगाये गए शिविर का अवलोकन करते हुए विधायक ने आम जनता से सीधा संवाद किया और उनकी मूलभूत समस्याओं को संबंधित अधिकारियो तक पहुँचाने का निर्देश शिविर कर्मियो को दिया । इसी वार्ड के विषहरी स्थान स्थित सामुदायिक भवन में लगाये गए शिविर का निरीक्षण भी विधायक द्वारा किया गया और नल-जल , नाली , गली , पीसीसी , सामुदायिक भवन , पेंशन योजना , आवास योजना समेत , साफ-सफाई एवं अन्य योजनाओं से संबंधित शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया गया । विधायक का काफिला आज नारदीगंज प्रखण्ड के दर्जनों गाँव पहुंचा जहाँ क्षेत्रवासियों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाये । खासकर दरियापुर महादलित टोला , नारदीगंज यादव टोली , मुस्लिम टोला , नारदी डीह , पड़रिया यादव टोला , पड़रिया डीह जैसे टोले मुहल्ले में गहन रूप से दौरा किया गया और सैकड़ो ग्रामीणों की उपस्थिति में आवश्यक विकास योजनाओं का चयन किया गया । इन समस्त योजनाओं की विभागीय अनुशंसा करते हुए विधायक ने कहा कि विधायक फंड की राशि को पारदर्शी ढंग से महत्वपूर्ण और आवश्यक योजनाओं में खर्च करना हमारा लक्ष्य है ताकि बिना किसी व्यवधान के जनहित कार्य पूरा किया जा सके । इसी दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे एससी-एसटी समग्र विकास योजना के प्रति भी लोगों को जागरूक किया और सभी 22 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित तिथि और स्थान के अनुसार शिविर में आने का न्योता दिया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *