सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 19 अप्रैल 2025 ।
जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशानुसार आज नगर थाना स्थित सम्प हाउस का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है। बुडको के कार्यपालक अभियंता चंद्रदीप कुमार ने गंगा जल आपूर्ति योजना के अंतर्गत नवादा शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में जल आपूर्ति की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 4 जलाशय हैं, जिनकी कुल भंडारण क्षमता 15.14 लाख लीटर है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सम्प हाउस में लगे मोटर को सुचारू रूप से कार्यरत रखा जाए तथा एक अतिरिक्त (स्टैंडबाय/स्पेयर) मोटर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि गंगा जलापूर्ति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।इसके साथ ही, मोटर और राइजिंग पाइप की क्षमता में वृद्धि की जा रही है, जिससे भू-गर्भ जल पर निर्भरता को समाप्त किया जा सके।

नगर परिषद नवादा के कुल 44 वार्डों में से वर्तमान में 17 वार्डों में ही गंगा जल की आपूर्ति की जा रही है। शेष 27 वार्डों में जलापूर्ति शीघ्र प्रारंभ करने हेतु जिला पदाधिकारी ने बुडको के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
जिला प्रशासन इस महत्वपूर्ण गंगा जलापूर्ति योजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के लिए कृतसंकल्प है, ताकि नगरवासियों को निर्बाध एवं स्वच्छ जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। जिला पदाधिकारी ने स्टैंडबाय मोटरों सहित सभी मोटरों के मरम्मत एवं रखरखाव कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश भी दिया है।