नक्सली एरिया कमांडर कई जिले का आतंक हलचल गिरफ्तार। 

 0 गया, औरंगाबाद, अरवल और नवादा की पुलिस को बेसब्री से तलाश थी।

     –   डी के अकेला का रिपोर्ट

नवादा ,31अगस्त : प्रतिबंधित व चर्चित नक्सली संगठन भाकपा ( माओवादी ) के एक एरिया कमांडर गया जिला समेत 4 जिलों में आतंक का पर्याय बना राजकिशोर यादव उर्फ करीमन उर्फ हलचल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोह प्रखंड अन्तर्गत उपहारा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बुधई खुर्द गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है।दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली एरिया कमांडर के खिलाफ औरंगाबाद जिले के अंतर्गत गोह, खुदवा, बंदेया, देवकुन्ड ,रफीगंज और उपहारा थाने में कई मुकदमें दर्ज है। इसी के साथ गया जिले के कोंच थाने में 5 ,टिकारी थाने में एक ,नवादा जिले के सिरदला व रजौली के अलावे अरवल जिले के करपी थाने में भी गिरफ्तार नक्सली हलचल के विरूद्ध मुकदमा दर्ज है। इस प्रकार उक्त नक्सली के खिलाफ कुल 22 मुकदमें चिन्हित किये गए हैं, जिसमें पुलिस को वर्षों से तलाश थी। वर्ष 1997 में हलचल के विरूद्ध पहली प्राथमिकी गोह थाने, 1998 में  गया जिले के कोंच थाने में 3 मामले, फिर कई जिले के विभिन्न थानों में वर्ष 2010 से लेकर 2024 तक कुल  18 मामले दर्ज किए गए। रफीगंज थाने में पिछले 4 जून 24 को कांड संख्या 216/24 दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *