धनी फाइनेंस के नाम पर ठगी करते 6 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा गया न्यायालय 

वारिसलीगंज, (नवादा)23 अप्रैल 22025 । 

 अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज प्रखंड अब पुरी तरह साईबर अपराध का गढ़ बन गया है ,पुलिस की लगातार कार्रवाई और गिरफ्तारी के बावजूद साईबर फ्रॉड लोगों से ठगी करने में लगे है।वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पूरे देश के अलग -अलग राज्यों के पुलिस भी छापेमारी कर साईबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। नवादा पुलिस भी लगातार साईबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। बाबजूद ताजा मामला पुनः वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का हीं है ,जहां से पुलिस ने 06 साईबर अपराधी को धर -दबोचा है।

डीएसपी महेश चौधरी ने वारिसलीगंज थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को वारिसलीगंज थाना को सूचना मिली कि ग्राम टाटी मीर बिगहा में कुछ साइबर अपराधी द्वारा भोले भाले लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है। उक्त सूचना को पुलिस अधीक्षक नवादा को अवगत करते हुए एवं विशेष छापेमारी दल का गठन कर नवादा पुलिस उक्त स्थान पर पहुंच कर देखा तो पाया कि ग्राम टाटी मीर बिगहा से पूरब पेड़ के पास कुछ साइबर अपराधी अपराध कारित कर रहे हैं।

० घेराबंदी कर किया गिरफ्तार*: पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर छापेमारी किया गया, तो सभी अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे, जिसमें से 04 अपराधी को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त को थाना परिसर लाकर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि  02 साइबर अपराधी ग्राम मालिचक से दक्षिण में छुपे हुए हैं। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम मालीचक में घेराबंदी कर 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया।

० साईबर अपराधी लोन दिलाने के नाम पर करते थे ठगी* : गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि उनके द्वारा धनी फाइनेंस एंड सर्विस एवं अन्य कंपनियों के नाम से ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर भोले भाले से ठगी की जाती थी। पूछताछ उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है।

०इन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी* : इस मामले में पुलिस ने रितेश कुमार पिता प्रमोद तांती ग्राम टाटीमीर बिगहा थाना वारिसलीगंज , विनय कुमार पिता सत्येंद्र कुमार ग्राम निरचक थाना वारिसलीगंज, जालेंधर कुमार पिता मंगरु तांती ग्राम टाटीमीर थाना वारिसलीगंज , रोहित कुमार पिता दिनेश तांती ग्राम टाटीमीर थाना वारिसलीगंज, त्रिवेणी कुमार पिता विनोद तांती ग्राम टाटी मीर थाना वारिसलीगंज एवं जयपाल कुमार पिता सुदामा तांती ग्राम टाटी मीर थाना वारिसलीगंज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

०बरामदगी* : गिरफ्तार अपराधियों के पास से 06 मोबाईल और 13 डेटा शीट बरामद किया गया है ,डेटा शीट में ग्राहकों के नाम और मोबाईल नंबर समेत अन्य लेखा -जोखा लिखा है ।पुलिस सभी गिरफ्तार लोगों को जेल भेज अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *