द्वितीय अपील के तहत 02 शिकायतों का हुआ निपटारा

सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत् द्वितीय अपील की सुनवाई की। द्वितीय अपील के तहत 02 परिवादी उपस्थित हुए, जिसमें से दोनों मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा कर दिया गया।

प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद पशुपति नाथ पारस, पिता- धनेश्वर प्रसाद, ग्राम- बखारी, पो.- कुहिला, जिला- नवादा द्वारा इस न्यायालय में लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत 28 जनवरी 2025 को ऑनलाइन शिकायत दायर की गई थी। आवेदन के संबंधित पदाधिकारी द्वारा जांचोपरांत द्वितीय अपील प्राधिकार के पास जांच प्रतिवेदन पेश किया गया, जिसके अनुसार  प्रश्नगत मामले की सुनवाई अपीलार्थी एवं लोक प्राधिकार के समक्ष की गई, जिसमें की गई शिकायत का निपटारा कर दिया गया।

प्रस्तुत द्वितीय अपीलवाद अशोक कुमार यादव, पिता- धनुकधारी यादव, ग्राम- हिसुआ, यादव नगर, पो.- नवादा, प्रखंड- नवादा, जिला- नवादा द्वारा हिसुआ कांड संख्या- 717/23 पर अनुसंधानकर्ता के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई नहीं करने के संबंध में अपर समाहर्त्ता-सह-प्रथम अपीलीय प्राधिकार (लोक शिकायत निवारण), जिला- नवादा द्वारा दिनांक- 25.01.2025 को पारित आदेश से विक्षुब्ध होकर इस न्यायालय में लोक शिकायत अधिकार अधिनियम के तहत दिनांक- 13.02.2025 को ऑनलाइन शिकायत दायर की गई थी। आवेदन के संबंधित पदाधिकारी द्वारा जांचोपरांत द्वितीय अपील प्राधिकार के पास जांच प्रतिवेदन पेश किया 

गया, जिसके अनुसार आज प्रश्नगत मामले की सुनवाई अपीलार्थी एवं लोक प्राधिकार के समक्ष की गई, जिसमें की गई शिकायत का निपटारा कर दिया गया।

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिनियम 2015 के तहत किसी भी मामले को दो माह के अंदर सुनवाई कर निपटारा कर दिया जाता है। प्रखंडों/पंचायतों से संबंधित विवाद/समस्या को अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय, नवादा सदर, ध्रजौली में कोई भी व्यक्ति अपील कर सकते हैं। जबकि जिला स्तरीय समस्याओं एवं परिवादों के निपटारे के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा का कार्यालय समाहरणालय के मुख्य प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम भवन में संचालित है। विवादों की सुनवाई और निपटारे में दोनों पक्षों को बुलाकर की जाती है। इसके लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। शिकायत दर्ज करने एवं निपटारे की निःशुल्क व्यवस्था कार्यालय में की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *