दो पक्षों के बीच हुई मारपीट,11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

अभय कुमार रंजन 

वारिसलीगंज ,(नवादा)।

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मीरचक गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है,जिसमें कुल 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। उक्त गांव निवासी अनिल प्रसाद का पुत्र अखिलेश कुमार उर्फ निरंजज कुमार के द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि 19 फरवरी की शाम अपने दोस्त के घर जा रहे थे, तभी गंगा महतो का पुत्र मनोज प्रसाद, सहित छह अन्य लोगों के साथ मिलकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित के पास रहे सोने का लॉकेट तथा 24 हजार कैश छीन लिया।

  वहीं दूसरी ओर मीरचक ग्रामीण मनोज प्रसाद की पत्नी कुमार अंजू सिन्हा के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया कि 19 फरवरी की शाम मेरा लड़का विजय शंकर वारिसलीगंज बाजार से बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था,तभी उक्त स्थान पर पूर्व से घात लगाये गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप स्व सतीश प्रसाद का पुत्र समीर रंजन उर्फ बिट्टू व निशांत कुमार उर्फ टोनी, अनिल प्रसाद का पुत्र अखिलेश कुमार तथा घनश्याम प्रसाद का पुत्र आशीष कुमार मेरे बेटे के साथ गाली-गलौज करते हुए अपने बुलेट बाइक से ठोकर मारकर गिरा दिया, उसके बाद उक्त सभी लोग मारपीट करने लगे। इस दौरान मेरे बेटे के गले में रहे सोने की चेन छीन ली। हो हल्ला सुनकर जब मैं वहां पहुंची, तब उक्त लोगों के द्वारा मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए मेरे गले में सोने की चेन छीन ली। उसके बाद जब मेरे पति वहां बीच बचाव करने पहुंचे तब उनलोगों के द्वारा मेरे पति के साथ भी मारपीट करने लगे। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों ओर से प्राप्त आवेदन तथा साक्ष्य के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *