दुर्गा पूजा के अवसर जिला प्रशासन का  उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन ,

सुगम यातायात एवं चौकस विधि व्यवस्था ….

    -सुरेश प्रसाद आजाद

 जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन  ,सुगम यातायात  एवं विधि व्यवस्था संधारण करना जिला प्रशासन की सर्वोच्य प्राथमिकता है । सभी संबंधित पदाधिकारी इसके लिए सजग , सतर्क रहेंगे । संबंधित स्थलों पर नियंत्रण कच्छ ,  सीसीटीवी , विकास द्वार ,वाच टावर एवं आधुनिक तकनिकी लगाया गया है ।

      उक्त बातो  के संबंध में जिला पदाधिकारी ने कहा कि  दुर्गा पूजा समिति चक्रवर्ती सम्राट इंदिरा गांधी चौक नवादा के द्वारा हरिश्चंद्र स्टेडियम नवादा के प्रांगण में और बदलपुर दुर्गा पूजा समिति द्वारा नरहट अंचल अंतर्गत ग्राम बदलपुर पंचायत सैदापुर में दिनांक 24 अक्टूबर 2023 को तथा दुर्गा पूजा समिति मंजौर वारसलीगंज प्रखंड द्वारा दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को दुर्गा स्थान मंजौर के परांगण में रावण वध का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है ।

       इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यक्रम में काफी भीड़ लगने  की संभावना होती है जिसमें विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला पदाधिकारी  और पुलिस अधीक्षक  के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है ।

     इसके तहत उन्होंने कहा कि रावण दहन का कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है । 

  तीनों स्थल पर तेज तर्रार अधिकारी की  प्रतिनियुक्ति की गई है जो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए  अत्याधुनिक तकनीकी का प्रयोग करेंगे ।    ड्रोन कैमरा ,सीसीटीवी , वीडियोग्राफी और प्रकाश की व्यवस्था की गई है । 

          असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। हरिश्चंद्र स्टेडियम नवादा की रावण दहन स्थल पर श्री अनुराग कौशल जिला परिवहन पदाधिकारी , श्री राजीव रंजन , श्री विश्वजीत कुमार , विकास पांडे बरीय उप समाहर्ता और श्री प्रशांत रमणीय  बरीय उप समाहर्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है।

    वारसलीगंज प्रखंड के दुर्गा स्थान मंजौर में रावण दहन स्थल पर श्री प्रशांत अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी , श्री विकास पांडे  बरीय उप समाहर्ता एवं अस्थाई नियंत्रण कच्छ  में श्रीमती पारूल प्रिया भूमि सुधरता उप समाहर्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है ।

        सभी अधिकारियों को निर्देश दिया किया कि  ससमय उपस्थित होकर रावण दहन स्थल पर विधि व्यवस्था बनाए रखें और शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे ।

      संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने स्तर से समुचित कार्रवाई करेंगे । रावण दहन कार्यक्रम के अवसर पर हरिशचंद्र स्टेडियम नवादा, ग्राम बदलपुर पंचायत सैदापुर  स्थान मंजौर  में अस्थाई नियंत्रण कळ स्थापित रहेगा । इसके लिए समुचित वैरीकेटिंग करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है ।

      रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर भीड़ पर नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधारण के लिए ऊंचा वांच टावर  स्थापित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया । पुलिस वॉच टावर में दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल ट्रैगण लाइट के साथ मुस्तैदी से निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे ।

 विधि व्यवस्था , विद्युत व्यवस्था रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर उसके आसपास सुरक्षा की दृष्टिकोण से पर्याप्त एवं निर्वात विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता विद्युत को दिया गया है ।  चिकित्सा व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है। रावण दहन कार्यक्रम के अवसर पर एंबुलेंस ,डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ के साथ जीवन रक्षक दवाइयां रखना सुनिश्चित करेंगे । इसके साथ ही साथ अग्निशमन व्यवस्था सफाई व्यवस्था पेयजल की व्यवस्था सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था के लिए अत्याधुनिक तकनीकी का उपयोग किया जाएगा।

      यातायात व्यवस्था लोगों को आवागमन एवं आसपास के क्षेत्र में यातायात की समुचित व्यवस्था संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी के द्वारा किया जाएगा ।

    रावण दहन के समापन के पश्चात आयोजन स्थल से निकलने वाले भीड़ के मार्ग में किसी प्रकार की रुकावट प्रावधान न हो इसका ध्यान सभी दंडाधिकारी रखेंगे । भीड़ का निकास निर्धारित मार्ग से ही हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाएंगे ।

    रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर भीड़भाड़ के पास अस्थाई दुकान एवं ठेला आदि रावण दहन स्थल पर लगाना प्रतिबंधित रहेगा। रावण दहन कार्यक्रम में पटाका , आतिशबाजी पर  प्रतिबंध रहेगा ।

      उज्जवल कुमार सिंह  अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी नवादा एवं श्री कल्याण आनंद पुलिस उपाधीक्षक  नवादा जिले की विधि व्यवस्था के संपूर्ण वरीय प्रभारी पदाधिकारी रहेंगे । जिला नियंत्रण कळ नवादा का दूरभाष 06324 212261 है  जो लगातार संचालित रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *