- सुरेश प्रसाद आजाद
नवादा,29 मार्च 2025 ।

बिहार शिक्षा परियोजना, नवादा द्वारा राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, प्रसाद बिगहा, नवादा सदर में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी और श्रवण यंत्र (कान की मशीन) का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश ने बच्चों को उपकरण प्रदान किए।
अक्टूबर-नवंबर 2024 में नवादा जिले के सभी प्रखंडों में दिव्यांग बच्चों की पहचान एवं आकलन शिविर आयोजित किए गए थे। इन शिविरों में चिन्हित बच्चों के लिए ALIMCO कानपुर से सहायक उपकरण क्रय किए गए। वितरण के लिए जिले के पाँच प्रखंडों—कौआकोल, नारदीगंज, नवादा, हिसुआ और मेसकौर—को चुना गया।
इसके अलावा, वारिसलीगंज के प्रखंड संसाधन केंद्र और रजौली के संसाधन कक्ष को अतिरिक्त वितरण केंद्र बनाया गया है, जहाँ अन्य प्रखंडों के बच्चों को उपकरण दिए जाएंगे। इन केंद्रों में वितरण की तिथि अलग से घोषित की जाएगी।
वितरण के आंकड़े

इन पाँच प्रखंडों के कुल 97 बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने का लक्ष्य था, जिनमें से 86 बच्चे आज के शिविर में उपस्थित हुए।
36 बच्चों को श्रवण यंत्र (कान की मशीन)
32 बच्चों को ट्राईसाइकिल
18 बच्चों को व्हीलचेयर प्रदान की गई।
समावेशी शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

यह शिविर समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप सहायता मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सकें।

इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार चौधरी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (EE&SSA) श्रीमती प्रियंका कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) श्री तनवीर आलम, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (MDM) मो. मजहर हुसैन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा. शि.) सुश्री वर्षा कुमारी तथा समावेशी शिक्षा के जिला संभाग प्रभारी श्री भारत भूषण पाण्डेय उपस्थित रहे। इसके साथ ही साथ कौआकोल, नारदीगंज, नवादा, हिसुआ और मेसकौर प्रखंडों के विशेष शिक्षक (Special Educators) भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।