वारिसलीगंज, (नवादा) 22 अप्रैल 2025 ।
(अभय कुमार रंजन)

वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम 4 बजे एक तेज रफ्तार बेलेनो कार ने कहर ढाते हुए एक दोपहिया बाइक सवार को बुरी तरह रौंद दिया।जिसके कारण घायल अवस्था में ईलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वारिसलीगंज अपसढ पथ पर झौर गांव के सर्वोदय राइस मिल के समीप एक कार चकवाय गांव से बारात उतारकर वापस आ रही थी।वहीं तेज रफ्तार बेलोनो कार और एक अपाची चालक को सामने से जबरदस्त ठोकर मार दिया।जिससे अपाची वाहन के परखच्चे उड़ गए। जबकि बेलोनो कार एक सड़क किनारे लगे एक ताड़ के पेड़ को उखाड़ते हुए सड़क किनारे जा गिरी। हालांकि कार चालक वाहन से उतरकर भागने में सफल रहा। जबकि दोपहिया वाहन चालक की मौत, इलाज के लिए पावापुरी ले जाने के दौरान हो गई। मृतक की पहचान चकवाय गांव के निवासी विशेश्वर महतो के पुत्र अशोक महतो के रूप में की गई है। जबकि झौर गांव निवासी उपेन्द्र मिस्त्री के पुत्र अशोक मिस्त्री और अशीष मिस्त्री बुरी तरह घायल है। जिनका ईलाज पावापुरी बीम्स में किया जा रहा है। इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण पथ को अवरूद्ध कर उचित कारवाई की मांग करते दिखे।थानाध्यक्ष के समझाने के बाद ग्रामीणों ने आवागमन चालू किया। वहीं मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि बीडीओ के तरफ से तत्काल बीस हजार रुपए की पारिवारिक लाभ दिया गया। पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले ली है। और अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।
