तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

सुरेश प्रसाद आजाद 

      आज दिनांक 11 फरबरी 2025 को जिला समाहरणालय सभाकक्ष, नवादा में उप विकास आयुक्त, नवादा श्रीमती प्रियंका रानी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय हितधारको के बीच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी पंचायतो में पंचायत स्तर पर तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति एवं छापामार दस्ते का गठन करना है। उप विकास आयुक्त ने नियमित अंतराल पर इन्फोर्समेंट ड्राइव पर बल दिया साथ ही साथ सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में संवैधानिक चेतावनी पट्टीका लगाना अनिवार्य किये जाने का निर्देश दिया।

  इस कार्यशाला में तकनिकी सहायता बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनोमिक स्टडीज, पटना द्वारा दी गयी। बीआइईएस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ प्यारे लाल ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कोटपा 2003 कानून के विभिन्न धाराओं एवं उनके लिए तय दंड के प्रावधानों को विस्तार से सबको अवगत कराया। उन्होंने बताया की नवयुवको में इस प्रचलन बढ़ना एक गंभीर चिंता का विषय है।

  इस कार्यशाला में जिले के विभिन्न थाना के प्रितिनिधि, जिला स्तर के विभिन्न पदाधिकारीगण एवं मिडिया कर्मी ने भाग लिया। इस कार्यशाला में बीआइईएस पटना के डिविजनल कोर्डिनेटर श्री स्वर्ण विजय पाण्डेय एवं आशीष कुमार सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला के असैनिक शल्य चिकित्सक पदाधिकारी महोदया ने भी अपने बहुमूल्य विचार प्रकट किये। सभा के अंत में जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी ने सभी को आभार एवं धन्यवाद देते हुए तम्बाकू सेवन के विभिन्न पहलुओं एवं रोकथाम पर अपना विचार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *