नवादा 18 अप्रैल 2025 ।

नवादा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न एससी-एसटी टोलों में प्रस्तावित डॉ अंबेडकर समग्र विकास सेवा अभियान को लेकर विधायक विभा देवी गंभीरता के साथ क्षेत्रों में दौरा कर रहीं हैं ।

19 अप्रैल को आयोजित सरकारी शिविरों में एससी परिवार की अधिकतम उपस्थिति और वास्तविक लाभुकों को लाभ दिलाने के लिए विधायक स्वंय मोनिटरिंग कर रही है और गाँवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रही हैं । इसके अलावे दलित बस्तियों में विकास योजनाओं का चयन भी किया जा रहा है और अनुशंसा करते हुए क्रियान्वयन के लिए अग्रसारित भी किया जा रहा है ।

नारदीगंज प्रखण्ड के पेश पंचायत स्थित पसय , कल्याणपुर , बहोरी बिगहा , हड़िया पंचायत के दलेलपुर , पड़पा महादलित टोला , दरियापुर में दर्जनों योजनाओं का चयन कर अनुशंसा की गई । दूसरी ओर सरकारी शिविर के 8 टारगेट को भी पूरा किया गया जिसमें बलोखर , कादिरगंज , आँती मुसहरी , पौरा मुसहरी , किंजल बिगहा , अमौनी , पहाड़पुर , बीहड़ चक का सघन दौरा किया गया और लाभुक परिवार के साथ बैठक कर उन्हें मिलने वाली 22 प्रकार की योजनाओं से अवगत कराया गया । मौके पर अजय माहतो , सुरेन्द्र यादव , दीपू यादव , शम्भू मालाकार , घुटर यादव , बाल्मीकि चौधरी , बमबम सिंह , डब्लू कुमार , अमित सरकार , संजय राजवंशी , राजेन्द्र यादव , आजाद यादव , उमेश कुमार , संजय राजवंशी इत्यादि शामिल थे ।
